Ticker

6/recent/ticker-posts

सैर कर दुनिया की गाफिल जिंदगानी फिर कहाँ




सैर कर दुनिया की गाफिल जिंदगानी फिर कहाँ

जिंदगानी गर रही तो नौजवानी फिर कहाँ
 


 जिंदगी खुशियां बटोरते बटोरते पता नहीं कब निकल गयी


अब पता चला कि खुश तो वो थे जो खुशियां बाँट रहे थे
 


 जिंदगी में रिस्क लेने से कभी मत डरो

या तो जीत मिलेगी या
सीख मिलेगी  हार गए तो

 सारे सबक किताबों में नहीं मिलते दोस्तों

कुछ सबक जिंदगी भी सिखाती है


# यादव

Post a Comment

0 Comments