Ticker

6/recent/ticker-posts

लड़कियों के बारे में कौनसी गलतफहमियां लड़कों के मन में हमेशा रहती है?



कुछ गलतफहमियां निम्न है:-

    उसके दिल में सिर्फ मै हूं

हकीकत - ऐसा बिल्कुल नहीं है दोस्त लड़कियां बहुत इमोशनल होती है उनके कुछ काम और हरकते आपको स्तब्ध कर सकती है जो वो इमोशनल होकर करती है और लॉजिकली देखा जाए तो वो हरकत आपके बेवकूफी के अलावा कुछ नजर नहीं आएगी

2. वो सिर्फ मुझसे बात करती है

हकीकत - ये तो आज के जमाने का सबसे बड़ी गलतफहमी है आजकल लड़कियां अपनी दोस्त उसका ब्वॉय्रेंड ,उसके दोस्त के ब्वॉयफ्रेंड के दोस्तो से ,खुद के ब्वॉयफ्रेंड एवं उसके दोस्तों से ,अपने लड़के दोस्तो से एवं उनके दोस्तो से ,इनके रिलेशनशिप्स को समझने से ज्यादा आसान अल्जेब्रा एवं ट्रिग्नोमेट्री समझना है।

3.वो बहुत अच्छी है:-

हकीकत:- ऐसी गलतफहमियों आजकल नव विवाहित पुरुषों एवं नए नए रिलेशनशिप में आए लड़कों को होती है। परंतु सिर्फ मर्द ही मर्द नहीं होते ,लड़कियां भी लड़कियां ही रहती है। खैर ये गलतफहमी की खास बात ये है कि ये ज्यादा दिन नहीं रहती है साल दो साल में ख़तम हो जाती है🤣🤣🙏

4. वह तैयार होने में कम समय लगाती है:-

हकीकत:- यह गलतफहमी भी प्रायतः नवविवाहित लड़कों में एवं नए रिलेशनशिप में आए लड़कों में पाई जाती है जो कि समय के साथ खत्म हो जाता है और वे इंतजार करने के आदी हो जाते हैं।🤣

5. एनिवर्सरी भूल जाने पर गिफ्ट देकर मना लूंगा

हकीकत:- वह गिफ्ट लेकर मानती हुई सिर्फ नजर आती है मानती नहीं है, मानती वो तभी है जब वो आपके चार-पांच दिन सिर्फ मनाने में खराब कर दे और अगली एनिवर्सरी आने तक ताने दे 😂😂🙏

Post a Comment

0 Comments