दुर्ग (नईदुनिया प्रतिनिधि)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी दूसरी पारी में एक साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है। इस कार्यकाल में मोदी ने वह काम पूूरा कर लिया जिसका इंतजार देश की जनता 70 साल से कर रही थी। उक्त कार्यों की बदौलत केंद्र सरकार के प्रति जनता का विश्वास व भरोसा और अधिक बढ़ा है।
दुर्ग सांसद विजय बघेल से सोमवार को पत्रकारवार्ता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपनी दूसरी पारी में एक साल में किए गए कार्यों के बारे में जानकारी दी। सांसद विजय बघेल ने कहा कि केंद्र सरकार ने धारा 370 हटाकर अखंड भारत के निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया, जिसका इंतजार देश की जनता 70 साल से कर रही थी। इसके अलावा तीन तलाक पर रोक, नागरिकता संशोधन विधेयक पारित करवाना, राम मंदिर निर्माण का रास्ता प्रशस्त करवाना, गरीब, किसान व मजदूरों के हित में कई फैसले लिए गए। सांसद विजय बघेल ने बताया कि सरकार ने अभी जल जीवन मिशन के रूप में छत्तीसगढ़ के लिए महत्वाकांक्षी योजना शुरू की है, जिससे हर घर में नल और हर नल में जल पहुंचेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ में इस योजना के लिए प्रथम किश्त के रूप में 445 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। इससे पहले सांसद ने कोरोना काल का जिक्र करते हुए कहा कि इससे निपटने केंद्र व राज्य सरकार मिलकर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के मामले में अन्य राज्यों की अपेक्षा छत्तीसगढ़ की स्थिति बेहतर है। सभी मिल जुलकर काम कर रहे हैं इसकी वजह से ऐसी स्थिति देखने को मिल रही है। सांसद ने कहा कि दुर्ग संसदीय क्षेत्र में कोरोना महामारी से निपटने व लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों की सहायता करने हर वर्ग के लोग सामने आए। पत्रकारवार्ता के दौरान जिला भाजपा अध्यक्ष उषा टावरी, वैशाली नगर विधायक विद्यारतन भसीन, जिला भाजपा महामंत्री देवेन्द्र सिंह चंदेल, भाजयुमो नेता सौरभ चौबे, रितेश शर्मा, सतीश समर्थ, अरुण सिंह, मनोज शर्मा भी मौजूद थे।
शराब और ट्रांसफर उद्योग में लॉकडाउन नहीं
सांसद विजय बघेल ने कहा कि सांसद के रूप में संसदीय क्षेत्र की जनता का केंद्रीय योजनाओं का बेहतर लाभ मिले इस दिशा में वे निरंतर प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि एक साल के कार्यकाल में उन्होंने लोकसभा में 44 प्रश्न लगाए। सांसद ने कहा कि दुर्ग से बेरला, बेमेतरा रेलमार्ग निर्माण को लेकर कवायद चल रही है। सर्वे का काम हो गया है। प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी की मांग को लेकर आंदोलन के सवाल पर विजय बघेल ने कहा कि कोरोना से निपटने के बाद शराबबंदी की मांग को लेकर हर हाल में आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शराब और ट्रांसफार उद्योग में लॉकडाउन नहीं है। कोरोना काल में भी सरकार ने अधिकारी-कर्मचारियों का जमकर तबादला किया।
युवा मोर्चा ने तलवार भेंट किया
दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल को युवा मोर्चा के रंजीत सिंह ठाकुर, रितेश शर्मा, अशोक ठाकुर द्वारा सोमवार को भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में प्रदेश की सरकार को भ्रष्टाचार एवं अव्यवस्था के कारण उखाड़ फेंकने के लिए जन आंदोलन करने आह्वान करने हेतु तलवार भेंट की। भारतीय जनता युवा मोर्चा के रणजीत सिंह ठाकुर ने बताया कि प्रदेश की सरकार किसी भी मोर्चे में काम करने में असफल है। सरकार के रवैये से किसान, मजदूर एवं युवा सभी परेशान हैं।



0 Comments