Ticker

6/recent/ticker-posts

मां की मौत के लिए खुद को दोषी मानकर फंदे पर झूला बेटा, पेड़ में लटके मिली लाश, सदमे में परिवार


दुर्ग. मां की चिता की आग ठंडी भी नहीं हुई थी कि बोरई निवासी बेटा वेदप्रकाश साहू (25) ने सोमवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शनिवार को दुर्ग से गांव लौटते समय उसकी कार का स्टेयरिंग फेल होने से कार शिवनाथ नदी में गिर गई थी। वेदप्रकाश ने जैसे तैसे नदी से बाहर आकर जान बचा ली, लेकिन उसकी मां जामवती बाई साहू क ी इस हादसे में मौत हो गई।
गुमसुम हो गया था बेटा
ग्रामीणों ने बताया कि मां का अंतिम संस्कार कर लौटने के बाद वह गुमसुम था। वह मां की मौत को लेकर डिप्रेशन में आ गया था। मां की मौत के लिए वह खुद जिम्मेदार ठहरा रहा था। ग्रामीण और परिवार के लोग उसे समझा रहे थे कि यह हादसा है। इसके लिए खुद को जिम्मेदार न समझे। समझाने के बाद भी वह विचलित थे। उसने ब्यारा में नीम के पेड़ पर फांसी लगा ली थी। खुलासा सुबह हुआ।
पांच साल की बेटी के सिर से उठा पिता का साया
वेदप्रकाश अपने पिता का इकलौता बेटा था। उसके दो चाचा के घर भी कोई बेटा नहीं है। इसलिए परिवार में वह सबका लाडला था। वेदप्रकाश की पांच साल की एक बेटी है। उसके पिता को कैंसर से पीडि़त हैं। इस घटना से पूरा बोरईगांव स्तब्ध है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि वेदप्रकाश घटना को लेकर विचलित था। पति पत्नी के बीच में विवाद भी हुआ था। विवाद वजह क्या थी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। परिवार का कहना है कि वेदप्रकाश ने आत्महत्या मां की मौत से क्षुब्ध होकर किया है। पुलगांव पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।

Post a Comment

0 Comments