Ticker

6/recent/ticker-posts

टैब में शो हो रहा एपीएल कोटे का नमक लेकिन दुकानों में नहीं पहुंचा स्टॉक


कोरोना काल में नमक संकट का अफवाह उड़ने के बाद राज्य सरकार ने एपीएल हितग्राहियों को राशन दुकानों के माध्यम से जून महीने प्रति किलो 10 रुपये की दर से दो किलो नमक देने की घोषणा की थी। राशन दुकानों के टैबलेट में नमक शो हो रहा है लेकिन दुकानों में स्टॉक नहीं पहुंचा है।

करीब पखवाड़े भर पहले किराना दुकानों में नमक का स्टॉक खत्म होने की अफवाह उड़ी थी। अफवाहों के चलते किराना दुकानों में नमक खरीदने के लिए उपभोक्ताओं की भीड़ उमड़ गई। जहां एक-दो किलो नमक की जरूरत थी वहां लोगों ने पांच से दस किलो तक नमक खरीदकर स्टॉक कर लिया। लोगों ने प्रति किलो नमक 10 के बजाए तीस, चालीस और पचास रुपये तक की दर से खरीदी। इस बीच राज्य सरकार ने नमक संकट को अफवाह होना बताते हुए जिला प्रशासन के अधिकारियों से दुकानों में नमक का स्टॉक जांच करने और कालाबाजारी करने वालों से जुर्माना वसूलने निर्देशित किया था। प्रशासन ने जिले के करीब सौ से अधिक दुकानों में छापा मारा और कालाबाजारी करने वालों से जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की। इस दौरान राज्य सरकार ने बीपीएल हितग्राहियों की भांति एपीएल हितग्राहियों को भी राशन दुकानों से प्रति किलो 10 रुपये की दर से दो किलो नमक देने की घोषणा की थी। एपीएल हितग्राहियों को राशन दुकानों से नमक जून महीने से मिलना है। लेकिन अब तक राशन दुकानों में नमक का भंडारण नहीं होना बताया जा रहा है। जबकि दुकानदारों के टैबलेट में नमक शो कर रहा है।

पैसा पटाने के बाद भंडारण

राशन दुकानों में जून महीने में एपीएल कार्डधारियों को 10 रुपये प्रति किलो की दर से नमक दिया जाना है। नमक का उठाव करने राशन दुकान संचालकों को पहले पैसा जमा करना है। दुकानदारों ने अब तक पैसा जमा नहीं किया है इस कारण नमक का भंडारण नहीं हो पाया है।

सीपी दीपांकर, खाद्य नियंत्रक, दुर्ग

Post a Comment

0 Comments