Ticker

6/recent/ticker-posts

पाहंदा झ को सैनिक ग्राम घोषित करने की मांग, सीएम सहमत


ग्राम पंचायत पाहंदा के पंचायत प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री निवास में सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात की। दक्षिण पाटन के अनेक सरपंच व कांग्रेस के वरिष्ट जन मौजूद थे।

पाहंदा के उपसरपंच किशोर वर्मा ने ग्राम पंचायत की समस्याओं से अवगत कराया। सीएम के पास विकास कार्यो के लिए राशि स्वीकृत करने की मांग भी रखी। इसमे प्रमुख रूप से गांव में पानी की समस्या को देखते हुए नल जल योजना के बारे में बात की व मांग की गई। वार्ड क्रमांक 3 से मुक्ति धाम तक सड़क निर्माण की मांग की जो कि कारी घाट से मुक्तिधाम तक डामरीकरण होगा। इस पर सीएम ने पंचायत प्रताव भेजने को कहा। पहंदा झा के स्कूल का नाम शहीद मनोज कुमार वर्मा के नाम मे रखने की भी बात की इस विषय पर भी प्रस्ताव भेजने कहा। पहंदा झा को सैनिक ग्राम की उपाधि दिलाने की बात में भी सहमति दी गई।

Post a Comment

0 Comments