Ticker

6/recent/ticker-posts

भाजपा ने राज्य सरकार से मांगा 18 महीने का ब्लूप्रिंट… जवाब में कांग्रेस ने भाजपा के 15 साल का रिकॉर्ड सामने रखा.

रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह ने भूपेश सरकार से बीते 18 महीनों का ब्लूप्रिंट दिखाने और प्रदेश की जनता के सामने सरकार की सच्चाई लाने की बात कहते हुए तंज कसा था। लेकिन आज उसके जवाब में कांग्रेस ने भाजपा के बीते 15 सालों के कार्यकाल का रिकॉर्ड सामने रखते हुए जोरदार पलटवार किया।
सरकार के प्रवक्ता मंत्रीगण रविन्द्र चौबे और मोहम्मद अकबर ने प्रदेश भाजपा की जमकर खिंचाई की और मंत्री चौबे ने कहा कि बीते 15 साल छग के लिए किसी ब्लैक हिस्ट्री से कम नहीं है। प्रदेश में झीरमघाटी, ताड़मेटला, पोराबाई प्रकरण, मुन्नीबाई प्रकरण, नसबंदी कांड, नान घोटाला, पीडीएस घोटाला सहित अनेक ऐसे मामले हैं, जो बीते 15 सालों में हुए हैं।
सरकार के प्रवक्ता चौबे ने कहा कि प्रदेश की जनता को प्रत्येक बातें अच्छी तरह से याद है। यह भी याद है कि प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप की पत्नी की जगह कोई और बैठकर परीक्षा दिला रहा था। जनता इस बात को भी नहीं भूली है कि प्रदेश में नसबंदी के दौरान 19 महिलाओं की कैसे मौत हो गई थी, लेकिन तात्कालीन स्वास्थ्य मंत्री को मजाक सूझ रहा था।

गरीबों का राशन कैसे सरकार के नुमाइंदे डकारते रहे, यह सब प्रदेश की जनता के सामने है।
प्रेसवार्ता में मंत्री अकबर ने 180 महीने बनाम 18 महीने पर बोलते हुए कहा कि सत्ता के मद में चूर भाजपा अपने किए वायदों को याद नहीं रख सकी और आज वह कांग्रेस सरकार को वायदे याद दिला रही है, जबकि भूपेश सरकार अपने किए हर वायदे को समय के साथ पूरा करती आ रही है। सरकार के प्रवक्ता अकबर ने कहा कि भाजपा सरकार के 15 सालों का काला चिट्ठा सरकार के पास मौजूद है।

Post a Comment

0 Comments