Ticker

6/recent/ticker-posts

Cattle are being kept in Quarantine

 अब छत्तीसगढ़ की गायों में  कोरोना जैसी बीमारी फैली, मवेशियों को रखा जा रहा क्वारैंटाइन में



अब मवेशियों में भी कोरोना जैसा संक्रमण सामने आया है। इस रोग का नाम लम्पी स्किन है। आमतौर पर इसे कैटिल चिकन पॉक्स या छोटी माता के नाम से भी जाना जाता है। एक मवेशी से यह दूसरे मवेशी में फैल रहा है। इसका भी कोई सटीक इलाज नहीं है। इसलिए इस रोग की तुलना कोरोना से की जा रही है। अब पशुपालक मवेशियों को क्वारैंटाइन करने और उनमें भी सोशल डिस्टेंसिंग जैसे बंदोबस्त के लिए परेशान हो रहे हैं। राज्य में रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव, मुंगेली, नारायणपुर, सरगुजा, बेमेतरा, कबीरधाम, जशपुर, बस्तर, कोरबा, बलरामपुर, कांकेर जैसे जिलों में ये बीमारी फैल रही है। अकेले कबीरधाम और बेमेतरा जिले में इस बीमारी से तीन हजार मवेशी ग्रसित हैं।

कबीरधाम जिले के पशु चिकित्सा विभाग के उपसंचालक डॉ.एनपी मिश्रा ने बताया कि इस रोग के संबंध में जानकारी ली जा रहीं है। जिले के 244 गांव में मवेशी इस रोग से संक्रमित है। अब तक 2432 मामले सामने आए है। इनमें 1798 का उपचार कर चुके है। वहीं बचे हुए मवेशियों का उपचार जारी है। पशु पालकों से अपील कर रहे है कि जिन मवेशियों में ये रोग है, उन्हें अन्य मवेशियों से अगल रखें। ताकि दूसरे मवेशियों में संक्रमण न फैल सके। यह बीमारी गाय, बैल में हो रही है।

Post a Comment

0 Comments