Ticker

6/recent/ticker-posts

IAS topper Tina Dabi

फेसबुक की वजह से फिर सुर्खियों में आयीं IAS टॉपर टीना डाबी, जानें क्या है पूरा मामला





नयी दिल्ली : एक तरफ सोशल मीडिया का उपयोग अपने जिन्दगी को सरल बनाने और सुचनाओं से अपडेट रहने के लिए करते हैं तो वहीं दूसरी तरफ कई लोग इसका जमकर दुरुपयोग भी कर रहे हैं. इस समय सोशल मीडिया पर नामचीन हस्तियों के फर्जी अकांउट की बाढ़ सी आ गयी है. आये दिन कई ऐसी खबरें आती हैं कि किसी नामचीन हस्ती का फर्जी अकांउट सोशल मीडिया पर चल रही है. अब एक ऐसा मामला सामने आया है जहां आईएएस अधिकारी टीना डाबी के नाम से फेसबुक पर फर्जी अकाउंट चलाया जा रहा है. 

आईएएस अधिकारी टीना डाबी अपने नाम से बनाए गए फर्जी फेसबुक पेजों से खासा परेशान हैं. इसके चलते श्रीगंगानगर जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी टीना डाबी ने उनके नाम से फेसबुक आईडी चलाने को लेकर पुलिस में एक मामला दर्ज करवाया है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, टीना डाबी ने ऐसे 10 फर्जी फेसबुक अकाउंट्स की शिकायत की है. टीना डाबी ने अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. टीना की शिकायत पर गंगानगर के थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस ने बताया है कि आईटी एक्ट और आईपीसी की संबद्ध धाराओं में ये केस दर्ज किया गया है.


गंगानगर कोतवाली पुलिस ने इस बारे में अज्ञात लोगों के खिलाफ बुधवार को मामला दर्ज किया. कोतवाली थानाधिकारी गजेंद्र सिंह जोधा ने बताया कि डाबी ने परिवाद दिया है कि अज्ञात आरोपियों द्वारा उनके नाम से फेसबुक पर 10 फर्जी अकाउंट बना रखे हैं. इन्हें अलग अलग लोगों द्वारा संचालित किया जा रहा है. इनमें कुछ आईडी उनके नाम से मिलती जुलती हैं, लेकिन प्रोफाइल फोटो और कंटेंट उनके नाम से पोस्ट किए जा रहे हैं. उन्होने बताया कि इस परिवाद पर आईटी एक्ट 66 सी व डी और आईपीसी की धारा 419 के तहत दर्ज मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.



टीना डाबी से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियाँ


    क्या टीना डाबी धूम्रपान करती हैं ?  नहीं

    क्या टीना डाबी शराब पीती हैं ?  नहीं

    टीना का जन्म भोपाल में हुआ था, लेकिन किसी कारणवश उनके पिता दिल्ली स्थानांतरित हो गए जब वह 7 वीं कक्षा में थीं। टीना डाबी की बचपन की फोटो

    टीना से पहले उनके माता-पिता ने UPSC (संघ लोक सेवा आयोग) की IES (भारतीय इंजीनियरिंग सेवा) परीक्षा को पास किया था।

    अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद, वह बीकॉम करना चाहती थी, लेकिन बाद में टीना ने बीए (राजनीति विज्ञान) में प्रवेश लिया, और 1 वर्ष पहले यूपीएससी की सिविल सर्विसेज परीक्षा की तैयारी करनी शुरू कर दी थी। टीना डाबी स्कूल के दिनों में

    जब वह 18 साल की थीं, तब उन्होंने वर्ष 2011 में राव आईएएस अकादमी में प्रवेश लिया। टीना डाबी आरएयू आईएएस स्टडी सर्किल, नई दिल्ली में

    टीना आईएएस की तैयारी के लिए 9 से 12 घंटों तक अध्ययन करती थीं और प्रत्येक विषय के लिए एक निश्चित समय योजना का पालन करती थीं। टीना डाबी की समय सारणी

    स्कूल दिनों से ही वह भारत के संविधान और भारतीय राजनीति के प्रति काफी रूचि रखती थीं। बीए प्रथम वर्ष से ही उनकी राजनीति के प्रति रूचि दिखाई देती थी, जब वह दिल्ली विश्वविद्यालय में राजनीति विज्ञान में शीर्षस्थ होती थीं।

    अपने स्कूल दिनों से वह अच्छी वक्ता रही है।

    वर्ष 2012 में, वह यूथ संसद की उपाध्यक्ष थीं, जहां उनका प्रदर्शन काफी सराहनीय रहा।

    वर्ष 2016 में, उन्होंने 22 साल की उम्र में अपने पहले प्रयास में आईएएस की परीक्षा (यूपीएससी 2015) को उत्तीर्ण किया था। टीना डाबी का आईएएस रिजल्ट

    आईएएस परीक्षा में प्रथम रैंक हासिल करने वाली वह पहली अनुसूचित जाति (एसटी) महिला हैं।

    टीना और आमिर पहली बार दिल्ली में डीओपीटी कार्यालय में आईएएस प्रशंसा समारोह में मिले थे और वह उनके प्यार में तब पद गए जब दोनों लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी, मसूरी में आईएएस का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे। टीना और आमिर मसूरी में

    लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन से अपना प्रशिक्षण पूरा करने के बाद वह आमिर के साथ नीदरलैंड, पेरिस और रोम की यात्रा पर गईं। टीना और आमिर विदेश यात्रा के दौरान

    उनका सपना है कि वह भारत सरकार में एक कैबिनेट सचिव बनें।

    उन्हें अपना पहला पसंदीदा हरियाणा कैडर मिला है।

Post a Comment

0 Comments