Ticker

6/recent/ticker-posts

Judge and staff found corona positive

 न्यायाधीश व कर्मचारी समेत कुल 5 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए



दुर्ग। कोरोना संक्रमण से दुर्ग जिला न्यायालय भी

अछूता नहीं रहा। कोरोना टेस्ट की गुरुवार को आई रिपोर्ट में

न्यायाधीश व कर्मचारी समेत कुल 5 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए

गए है। जिससे न्यायालय में हड़कंप मच गया। जिसके बाद अन्य

न्यायाधीशों, कर्मचारियों व अधिवक्ताओं की सुरक्षा के मद्देनजर

दुर्ग जिला न्यायालय को 28 से 30 अगस्त तक सील कर दिया

गया है। जिला अधिवक्ता संघ के मीडिया प्रभारी मो. दानिश

परवेज ने बताया कि दुर्ग जिला न्यायालय के कार्यवाहक जिला

एवं सत्र न्यायाधीश रामजीवन देवांगन से जिला अधिवक्ता संघ

को प्राप्त मौखिक सूचना के अनुसार जिला न्यायालय दुर्ग के

न्यायाधीश व कर्मचारी सहित कुल पांच की रिपोर्ट कोरोना

पॉजिटिव आई है। जिसके चलते 28 अगस्त से 30 अगस्त तक

जिला न्यायालय दुर्ग को सील किया गया है। उक्त अवधि में मात्र

रिमांड कोर्ट ही खुलेंगे व 28 अगस्त को लगने वाली जमानत

आवेदन की सुनवाई 1 सितंबर को की जाएगी संघ के अध्यक्ष

गुलाब सिंह पटेल सचिव रविशंकर सिंह सहित सभी

पदाधिकारियों ने सभी सदस्यों से इस अवधि में रिमांड कोर्ट में

आने वाले अधिवक्ता व पक्षकार से पूर्ण सावधानी बरतने व

शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करने की अपील की

Post a Comment

0 Comments