पीएचक्यू में पोस्टेड एएसपी 2 डॉक्टर बीएसपी स्कूल के ए एच सात कर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव
बीएसपी सेक्टर 9 अस्पताल के एक डॉक्टर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ महिला डॉक्टर, बीएसपी इंग्लिश मीडियम स्कूल सेक्टर - 6 के हेडमास्टर, बीएसपी के 7 कर्मी सहित 103 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं हेड मास्टर अभी स्कूल नहीं जा रहे हैं वहीं भिलाई के रिसाली इलाके में रहने वाले पीएचक्यू में पोस्टेड एएसपी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है सोमवार को 59 मरीज कोविड हॉस्पिटल के स्वस्थ्य होकर अपने घर लौटे । हेल्थ डिपार्टमेंट के आंकड़ों पर गौर करें तो दुर्ग जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 2329 तक पहुंच गई है वहीं 1300 से ज्यादा मरीज रिकवर होकर घर जा चुके हैं । आंकड़ों की मानें तो 1024 मरीज एक्टिव है
कोरोना से मृत चारों को कोई ना कोई बीमारी थी, जानिए उनके बारे में
गिरधारी नगर दुर्ग : यहां रहने वाले 53 वर्षीय व्यक्ति को सर्दी, खांसी और बुखार की शिकायत थी। जिला अस्पताल इलाज के लिए लाया गया था लेकिन उसकी मौत हो गई। मौत के बाद जिला अस्पताल में जांच की गई तो कोरोना पॉजिटिव आया
सुपेला, भिलाई : इसी तरह दूसरी मौत लक्ष्मी नगर सुपेला निवासी 65 साल पुरुष को सुपेला के एक निजी नर्सिंग होम में दाखिल करवाया गया था इसे ब्लड प्रेशर और अन्य बीमारी थी कोरोना टेस्ट भी पॉजिटिव रहा है
कोहका भिलाई : तीसरी मौत को का के रहने वाले 52 साल की महिला की हुई है। वह पीयूनिमोनिया व अन्य रोग से ग्रसित थी। 22 अगस्त को इस महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी और उसका इलाज चल रहा था।
वार्ड - 5 दुर्ग : चौथी मौत दुर्ग के वार्ड क्रमांक 5 की रहने वाली 58 साल की महिला की थी। इस महिला को हार्ट और बीपी की बीमारी थी कोरोना पॉजिटिव आने के बाद कोविड हॉस्पिटल जूनवानी में इलाज चल रहा था जहां उसने दम तोड़ दिया

0 Comments