डौंडी जनपद पंचायत की सामान्य सभा में शामिल रेंजर के कोरोना पॉजिटिव मिलने से मचा हड़कंप
बालोद/डौंडी. जनपद पंचायत डौंडी के सभागार में सामान्य सभा की बैठक में बुधवार को उस वक्तहड़कंप मच गया, जब सभा में पहुंचा दल्ली राजहरा का एक रेंजर कोरोना पॉजिटिव मिला। बैठक में ब्लॉक के साथ जिले और डौंडी के कई अधिकारी के अलावा जनपद सदस्य भी शामिल हुए। बैठक के बाद दल्लीराजहरा रेंजर के प्राथमिक लक्षणों को देखते हुए डौंडी बीएमओ डॉ नरेंद्र ठाकुर और तहसीलदार प्रतिमा ठाकरे ने उन्हें कोरोना टेस्ट कराने कहा।
दल्ली स्थित सेंटर में टेस्ट कराने के बाद रेंजर पॉजिटिव पाया गया। अब जनपद की सामान्य सभा में मौजूद सभी अधिकारियों और जनपद सदस्यों में दहशत है। प्रशासनिक अधिकारी व जनपद सदस्य क्वारंटाइन करने की तैयारी है। साथ ही रेंजर की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री निकाली जा रही है। बड़ी बात यह है कि सामान्य सभा की बैठक के दौरान सोशल डिस्टेंस का भी पालन नहीं किया गया था।
कोरोना माहौल में बैठक बुलाना जरूरी नहीं
कोरोना के इस माहौल में जिला या विकासखंड स्तरीय बैठक नहीं बुलानी चाहिए। ज्यादा जरूरत हो तभी सभी अधिकारियों को बुलाना चाहिए। अधिकारियों को भी जिम्मेदारी दिखाते हुए कोरोना के जैसे लक्षण होने पर एंटीजन सेंटर में जाकर अपनी जांच करवानी चाहिए। एक अधिकारी के कारण पूरे ब्लॉक व जिले के अधिकारियों को होम क्वारंटाइन होने की नौबत आ गई है। स्वास्थ्य विभाग के बड़े अधिकारी क्वारंटाइन हो जाएंगे तो कोरोना की रोकथाम के लिए अभियान प्रभावित होगा।
तहसीलदार प्रतिमा ठाकरे ने कहा कि किसी भी व्यक्ति, अधिकारी या कर्मचारी को ऐसा लगे कि वह कोरोना वायरस जैसे लक्षण वाले व्यक्ति के संपर्क आए हैं तो सतर्क हो जाएं। तुरंत एंटीजन सेंटर में जाकर टेस्ट करवाएं। बीएमओ डौंडी नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि किसी भी व्यक्ति, अधिकारी, कर्मचारी को सर्दी, खांसी, बुखार या सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण दिख रहे हैं तो उन्हें तुरंत एंटीजन सेंटर में टेस्ट करवाना चाहिए।



0 Comments