Ticker

6/recent/ticker-posts

Riya Chakraborty told these important things in the interview

 रिया चक्रवर्ती ने इंटरव्यू में बताई ये अहम बातें



नई दिल्ली: रिया चक्रवर्ती, जो अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की जांच के केंद्र में है, एक इंटरव्यू में घटना पर अपना पक्ष बता रही हैं. बता दें कि अभिनेता सुशांत के पिता केके सिंह ने रिया चक्रवर्ती पर एक पुलिस शिकायत में सुशांत के साथ पैसो की धोखाधड़ी करने और परेशान करने का आरोप लगाया है. उन्होंने आरोप लगाया कि रिया ने सुशांत को जहर दिया था. सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने एक वीडियो में कहा, "रिया चक्रवर्ती लंबे समय से मेरे बेटे सुशांत को जहर दे रही थी. वह उसकी कातिल है. उसे और उसके साथियों को बिना किसी देरी के गिरफ्तार किया जाना चाहिए और सजा दी जानी चाहिए."

रिया चक्रवर्ती ने इंटरव्यू में बताई ये अहम बातें: 

एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने कहा, ''वे इस बड़े नुकसान से गुजर रहे हैं जो किसी भी व्यक्ति के लिए बेहद दुखदायी है. मैं उनके बेटे से प्यार करती थी, उसकी देखभाल करती थी. कम से कम इंसानियत दिखानी चाहिए. अगर मेरे लिए नहीं तो सुशांत के लिए ही सही.''


रिया चक्रवर्ती बोलीं, ''यह वास्तव में मुश्किल है. मैं और मेरा पूरा परिवार जांच से गुजर रहा है. मेरे गेट के बाहर एक भीड़ है. मेरे पिताजी, चौकीदार, घर में रहने वाले लोग. आप मेरे परिवार के साथ क्या कर रहे हैं? आप जांच पूरी होने का इंतजार क्यों नहीं कर सकते? हमें सिस्टम पर भरोसा है. इसी कारण हम जीवित हैं, अन्यथा आत्महत्या कर लेते. मेरे पिता ने 25 वर्षों तक सेना में सेवा दी है.''

उन्होंने कहा, ''मुंबई पुलिस बेहद बुरा व्यवहार किया, प्रवर्तन निदेशालय ने भी और इसी तरह सीबीआई कर रही है. मैं चाहती हूं कि सच सामने आए लेकिन मुझे निशाना बनाकर नहीं. सुशांत की बहन नीतू के बारे में कोई क्यों नहीं बोल रहा है? यदि वह उस हफ्ते अस्वस्थ था, तो उसने उसे क्यों छोड़ दिया?''

रिया चक्रवर्ती ने  कहा कि उनके आरोप पूरी तरह से आधारहीन है. मैंने एक रुपए भी नहीं लिए हैं. मैं प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जांच के सहयोग में मदद कर रही हैं. उनके (सुशांत) बैंक स्टेटमेंट्स पब्लिक डोमेन में हैं. हमारे पास एक कंपनी थी, जिसमें हम बराबर के हिस्सेदार थे.

Post a Comment

0 Comments