सिग्नल चौक कवर्धा में चली गोली,3 हिरासत में
कवर्धा (वीएनएस)। कवर्धा के सिग्नल चौक में चली गोली मामले में एक युवक घायल हो गया है। हादसे में घायल युवक गोली से नहीं बल्कि पिटाई से घायल हुए हैं। हीरो शो रूम के कर्मचारी होंडा शोरूम के कर्मचारी पर आरोप लगा रहे हैं। हौंडा शो रूम से जुड़े गार्ड ने गोली चलाई है। इतने बड़े हादसे ले बाद भी पुलिस सुस्त बैठी हुई है। आला अफसर माम्लिले से जुड़ी जानकारी देने के बजाय फोन उठाने से बच रहे हैं।
सिग्नल चौक कवर्धा में अब से कुछ देर पहले आपसी रजिंस के चलते सूत्रनुसार व्यापरियों ने तीन राउंड गोली चलाई जिससे एक व्यक्ति घायल हो गये है,
दूसरे को मारते दूसरे को लगी बता रहे,पुलिस को सूचना हो गई है मामला को संज्ञान में लिया है बताया जा रहा है मोटर साइकिल ब्यापारियो ने किसी बात पर गोली चलाई है!




0 Comments