विकलांग पिता ने नवजात के इलाज के लिए सोनू सूद से मांगी मदद, उन्होंने किया इंतज़ाम
एक शख्स ने अपने 20-दिन के बच्चे के इलाज के लिए सोनू सूद से मदद मांगते हुए
अस्पताल के पर्चे के साथ ट्वीट किया, "हमारा बच्चा बीमार है... डॉक्टर बोले भर्ती करने के लिए... मेरे पास उतना पैसा नहीं है वह दोनों पैर से विकलांग है,
जवाब में सोनू सूद ने लिखा डॉक्टर से बात हो गई कल जाकर बच्चे को अस्पताल में दाखिल करवा दीजिए।
डॉक्टर से बात हो गई है। आप कल जाकर बच्चे को हॉस्पिटल में दाखिल करवा दीजिए। चिंता मत करें आप के बच्चे का सही से इलाज शुरू करवा दिया गया है। अब तंदुरुस्त होकर ही घर आएगा। ❤️🙏 https://t.co/gPB9heQyPM
— sonu sood (@SonuSood) August 26, 2020
चल बकवास मत कर
— RADHA. V (@VashishthaRadha) August 26, 2020
कांग्रेसी चमचे
हवा में ट्वीट कर रहा है
हम जानते हैं
खुद के प्रायोजित फोटो
खुद की लोग
सब झूठी कहानी
बस तू पर अपने आप को प्रमोट कर
कौन रख दिया है तुम्हारा नाम राधा अपनी नही तो कम से राधा रानी का नाम तो मत खराब करो और बकवास वो नही तुम कर रही एक बात बताओ इतने बड़े superstar उनको क्या जरूरत प्रोमोशन का उनको तो लोग वैसे ही जानते है
— TEAM_HA राजू यादव FB (@rajuy0829) August 26, 2020


0 Comments