Ticker

6/recent/ticker-posts

Sushant Singh Rajput's death case

 रिया चक्रवर्ती का खुलासा, 'प्राइवेट जेट से छह दोस्तों संग थाइलैंड गए थे सुशांत सिंह राजपूत



सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया चक्रवर्ती को मुख्य आरोपी माना जा रहा है। सुशांत की मौत के बाद से ही दिवंगत अभिनेता और रिया चक्रवर्ती के बारे में कई अलग अलग बातें सामने आई हैं। हालांकि अब तक रिया चक्रवर्ती ने चुप्पी साध रखी थी। लेकिन अब रिया ने अपनी बात खुलकर रखी है।  रिया चक्रवर्ती ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में सुशांत के लाइफस्टाइल चॉइसेज को लेकर भी बात की।


दरअसल कुछ वक्त पहले रिया चक्रवर्ती और सुशांत सिंह राजपूत की यूरोप ट्रिप काफी चर्चा में थी। बताया जा रहा था कि उस यूरोप ट्रिप का पूरा खर्चा सुशांत सिंह राजपूत ने ही उठाया था। इस खबर के सामने आने के बाद से ही रिया को लेकर ऐसा कहा जाने लगा था कि उन्होंने सुशांत के पैसों का भी इस्तेमाल किया है। ऐसे में अब रिया ने यूरोप ट्रिप को लेकर इंटरव्यू में अपनी बात रखी।


रिया ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा, 'पेरिस में मेरा एक शूट था एक कंपनी के साथ। शियन, जो कि कपड़ों की कंपनी है उसका एक फैशन शो था। उसके भी चैट, सब प्रूफ हैं मेरे पास। उस फैशन शो को अटेंड करने के लिए मुझे पैरिस बुलाया जा रहा था। मेरी टिकटें बिजनेस क्लास और होटल की टिकटें बुक थीं।'


रिया ने इंटरव्यू में आगे कहा, 'लेकिन सुशांत ने सोचा कि इसमें से यूरोप ट्रिप की जाए। तो उसने वो टिकटें कैंसिल करा दीं। अगर साबित करना पड़े तो वो टिकट्स मेरे पास हैं। सुशांत ने वो टिकटें कैंसिल कीं और फर्स्ट क्लास की टिकटें बुक कीं और फिर बाकी की ट्रिप पर उसने होटल का बिल भरा।'


Post a Comment

0 Comments