हत्या करने की कोशिश करने वाले दो युवक गिरफ्तार
शहर के एक युवक पर जानलेवा हमला करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार की रात दुर्ग के भाजपा कार्यालय के सामने आरोपियों ने हत्या का प्रयास किया था। सिद्धार्थ नाम के युवक पर धारदार हथियार से कई वार किए गए। बुरी तरह से इस युवक को जख्मी कर दोनों बदमाश भाग गए थे। पुलिस को इनकी तलाश थी, शनिवार की शाम इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस के हत्थे चढ़े युवकों के नाम अज्जू उर्फ अजहर खान और टीकमचंद उर्फ बाबू हैं। दोनों आशापुरा इलाके के रहने वाले हैं। अज्जू और सिद्धार्थ का इससे पहले भी झगड़ा हुआ था। अज्जू आपराधिक प्रवृत्ति का है। बीते 8 अगस्त को ही मारपीट और चाकूबाजी के एक प्रकरण में जेल से छूटा था। घटना की रात पहले ही घात लगाकर हत्या करने की नियत से सिद्धार्थ का इंतजार कर रहा था। अपने दोस्त टीकम को भी इस प्लान में शामिल किया। अब दोनों को पुलिस ने रिमांड पर भेज दिया है।



0 Comments