Ticker

6/recent/ticker-posts

Urvashi rautela has 29 million followers on instagram

 बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी कई तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। अब इंस्टाग्राम पर उर्वशी के 29 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं। इस खास मौके पर उर्वशी ने अपना ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिसे उनके फैन्स बहुत पसंद कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपने फैन्स का शुक्रिया अदा भी किया। 


हाल ही में उर्वशी ने अपने पायलट भाई यशराज रौतेला के साथ रक्षाबंधन फेस्टिवल सेलिब्रेट किया था। उन्होंने भाई के साथ अपनी फोटोज शेयर करते हुए लिखा कि मेरे छोटे भाई यशराज सिंह रौतेला (यश) और मेरा एक-दूसरे पर बहुत विश्वास और सम्मान है। एक रिश्ते के लिए दोस्ती और प्यार बहुत महत्वपूर्ण होते हैं। हमारी बहुत गहरी दोस्ती है और मुझे निश्चित रूप से उससे बहुत लगाव है।

https://www.instagram.com/p/CDoCqoWhnpq/?igshid=180xf5u2uxt5h

"वह एमिरेट्स एविएशन में पायलट है। अब तक हमने जो भी काम किया है, उसके बारे में बहुत सारी बातें करते हैं। हर एक चीज जो उन्होंने अपने करियर में की है या मैंने की है, हमने हमेशा इसके बारे में बात की है।''

उर्वशी आगे लिखती हैं कि हमने कई टॉपिक्स के बारे में बातचीत की है। हमने हमेशा एक दूसरे का समर्थन किया है। और मुझे विश्वास है कि आपके भाई के अलावा कोई दूसरा सबसे अच्छा दोस्त हो ही नहीं सकता है। इस रक्षाबंधन पर मैंने अपने भाई को एक ब्लैक लैब्राडोर डॉग उपहार में दिया, जो वह हमेशा से चाहता था।'


वर्कफ्रंट की बात करें तो उर्वशी रौतेला हाल ही में आई फिल्म ‘वर्जिन भानुप्रिया’ में नजर आई थीं। फिल्म में अर्चना पूरन सिंह, डेलनाज ईरानी, राजीव गुप्ता, गौतम गुलाटी, बृजेन्द्र काला, निकी अनेजा वालिया और रूमाना मोल्ला भी सहायक भूमिकाओं में थे। फिल्म अजय लोहान द्वारा निर्देशित और श्रेयन्स महेंद्र धारीवाल द्वारा निर्मित थी।

Post a Comment

0 Comments