Ticker

6/recent/ticker-posts

Happy World Rose Day Status in Hindi

"ROSE DAY" का नाम सुनते ही फरवरी माह की याद आ जाती है|वैलेंटाइन वीक का पहला दिन "रोज डे",और सही भी है क्योंकि बात प्रेम की हो और खुशबू गुलाब की न हो तो प्रेम अधुरा रह जाता है|लेकिन इस बार प्रेम से इतर ये कहानी है मेलिंडा रोज की जीवन जीने की जिद्द की,उस ललक की जिसने उन्हें कैंसर जैसी बिमारी के सामने भी हारने न दिया |

आँखों को सुकून देने वाले ये गुलाब जीवन के कई कठिन फलसफों की भी गवाही देता है|उन सभी फलसफों में से एक की नायिका रहीं हैं 12 वर्षीय कैंसर पेशेंट मेलिंडा रोज जिनकी याद में हर साल मनाया 22 सित्मबर को मनाया जाता है "गुलाब दिवस"|मौत को करीब आते हुए देखने के बाद भी जीवन के प्रति अपनी सकारात्मकता को बरकरार रखने वाली मेलिंडा रोज की याद में मनाया जाने वाला ये दिन उन लोगों के प्रति समर्पित हैं जो कैंसर जैसी भयावह बीमारी से अपनी जिंदगी के लिए जंग लड़ रहें हैं|

हम समझ नही पाते है,
जिन्दगी की जंग एक दिन सब हार जाते है,
जो बहादुर होते है वो कभी नही घबराते है,
मृत्यु जीवन का सत्य है वो सबको बताते है.

===========================


खिलखिलाकर हँसना सीखों, चिड़ियों से चहकना सीखों,
पेड़ की डाल से टूटकर भी गुलाब की तरह महकना सीखों.

===========================
जिन्दगी का हर जंग वो जीत लेते है,
जो मुसीबत में भी मुस्कुराना सीख लेते है.

===========================


उसे किस्मत भी नही हरा पायेगा,
जो अपनी हार पर भी मुस्कुरायेगा.

===========================
जिन्दा रहने का जज्बात रखना चाहिए,
इसे अपने विचारों से कभी नही मारना चाहिए.

===========================
जिंदगी अगर एक जंग है,
तो इन्सान को लड़ना कभी नही छोड़ना चाहिए.
===========================
इंसान को बहादुर होना चाहिए क्योंकि
कोई बहादुर जंग जीते या हारें उससे कोई फर्क नही पड़ता.
उसकी बहादुरी सदियों तक अमर रहती है.
लोगो के दिलों में जिन्दा रहती है.

===========================
दूसरों के लिए मिसाल बन जाएँ,
कैंसर की बीमारी से ऐसे लड़ जाएँ.

===========================
गुलाब की तरह महकना सीखों,
काटों के बीच में रहकर भी खिलना सीखों.

===========================
जिन्दगी में जब कोई इंसान निराश होता है,
तब उसे परिवार और दोस्तों पर बड़ा विश्वास होता है.

===========================
ए-हसीन मेरा गुलाब कबूल कर,
हम तुमसे बेइन्तहा इश्क़ करते हैं,

अब नहीं इस ज़माने की परवाह हमको,
हम अपने इश्क़ का इज़हार करते हैं,

तुम नादानी समझो या शैतानी हमारी,
हम हर घडी तेरा इंतजार करते हैं |

हैप्पी रोज डे

===========================
टूटा हुआ फूल खुशबू दे जाता हैं
बिता हुआ पल यादें दे जाता हैं
हर शख्स का अपना अंदाज़ होता हैं
कोई ज़िन्दगी में प्यार तोह..
कोई प्यार में ज़िदंगी दे जाता हैं |

===========================
हर फूल आपको नए अरमान दे,
हर सुबह आपको एक सलाम दे,
हमारी ये दुआ हैं तहे-दिल से,
अगर आपका एक आंसू भी निकले,
तो खुदा आपको उससे दुगनी खुशी दे

हैप्पी रोज डे
===========================
मेरा हर ख्वाब आज हकीकत बन जाये,
जो हो बस तुम्हारे साथ ऐसी जिन्दगी बन जाये,
हम लाये लाखो में एक गुलाब तुम्हारे लिए,
और ये गुलाब मोहब्बत की शुरुआत बन जाये
===========================

तेरी आहट से ही मेरे चेहरे पर मुस्कान आ जाती हैं,
तेरे होने का अहसास मेरी साँसे बयाँ कर जाती हैं,
ये सुन्दर गुलाब तेरी ही यादों का हिस्सा हैं
जिन्हें देख फिर से वो खुशियाँ जवां हो जाती हैं|

हैप्पी रोज डे जानेमन

===========================
गुलाब की खूबसूरती भी फिकी सी लगती हैं
जब तेरे चेहरे पर मुस्कान खिल उठती हैं
यूँही मुस्कुराते रहना मेरे प्यार तू
तेरी खुशियों से मेरी साँसे जी उठती हैं

गुलाब का दिन मुबारक हो

===========================
आपके होंटो पे सदा खिलते गुलाब रहे
खुदा ना करे आप कभी उदास रहे,
हम आपके पास चाहे रहे ना रहे,
आप जिन्हे चाहे वो सदा आपके पास रहे

===========================
बड़े ही चुपके से भेजा था मेरे मेहबूब ने मुझे एक गुलाब,
कम्भख्त उसकी खुशबू ने सारे शहर में हंगामा कर दिया
===========================
तुम्हारी अदा का क्या जवाब दूँ, क्या प्यारा सा उपहार दूँ,
कोई तुमसे खुबसूरत गुलाब होता तो लाते, जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दूँ.

अगर आपको हमारी यहाँ जानकारी पसंद आयी है तो ज्यादा से ज्यादा like और शेयर करे।

Post a Comment

0 Comments