Ticker

6/recent/ticker-posts

275 people fined more than 19 thousand rupees for breaking rules

नियम तोड़ने पर 275 लोगों ने भरा 19 हजार रुपए से अधिक जुर्माना, निगम के 3 जोनों में हुई कार्यवाही

रायपुर।  हरतालिका तीज पर शुक्रवार को नगर निगम रायपुर के तीन जोनों की टीम ने बाजार और आवासीय इलाकों में निगरानी रखी। कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार की कारगर रोकथाम के लिए जारी अभियान के तहत मास्क नहीं पहनने,सामाजिक दूरी के नियम को तोड़ने,सार्वजनिक स्थान पर गंदगी फैलाने सहित दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने पर कुल 275 लोगों से 19080 रुपए जुर्माना वसूल किया गया। जोन 4 कमिश्नर विनय मिश्रा ने कहा कि आज हरतालिका तीज के शासकीय अवकाश के दौरान टीम ने नियम तोड़ने वाले 94  लोगों से  कुल 8450 रुपए जुमार्ना वसूला। पुलिस टीम के साथ कार्यवाही की गई। इसी प्रकार निगम जोन 9 की टीम ने जोन कमिश्नर संतोष पाण्डेय की अगुवाई में पुलिस टीम के साथ मिलकर 81 लोगों से 3630 रुपए जुर्माना वसूला। इसी प्रकार जोन 3 की टीम ने पुलिस टीम के साथ मिलकर कार्यवाही की। जोन कमिश्नर प्रवीण सिंह गहलोत ने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने पर 100 लोगों से कुल 7000 रुपए जुर्माना वसूल किया गया। निगम अधिकारियों ने कहा है कि जनजागरुकता अभियान रायपुर में कोविड 19 के संक्रमण के प्रसार की कारगर रोकथाम के उद्देश्य से जारी रहेगा। कलेक्टर डॉ.एस.भारतीदासन के आदेशानुसार नगर निगम आयुक्त सौरभ कुमार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव के निर्देशानुसार समस्त 10 जोन की टीम, पुलिस प्रशासन की टीमों के साथ मिलकर कार्यवाही कर रही है। अभियान अनलॉक रायपुर शहर के संबंध में जिला प्रशासन की ओर से जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पालन करवाने निरंतर जारी रहेगा।

Post a Comment

0 Comments