Ticker

6/recent/ticker-posts

Found to solve the mystery of the murder

 अंधेकत्ल की गुत्थी सुलझाने में मिली कबीरधाम पुलिस को सफलता


श्री कन्हैया लाल ध्रुव पुलिस अधीक्षक कबीरधाम द्वारा जिले में लंबित गंभीर मामलों के त्वरित निराकरण किये जाने के लिए जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। जिसके तारतम्य में श्री अनिल कुमार सोनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कबीरधाम के मार्ग निर्देशन एवं श्री अजीत ओगरे पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला के दिशा-निर्देश में पुलिस अधीक्षक कबीरधाम द्वारा निरीक्षक कौशल किशोर वासनिक, निरीक्षक आनंद शुक्ला के नेतृत्व मे अन्य स्टाफ की विशेष टीम गठित किया गया है। 

ये भी पढे :  फिशिंग अटैक कर फेसबुक हैक कर रहे साइबर अपराधी

उक्त टीम द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त निर्देशों के आधार पर थाना भोरमदेव में पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 35/19 धारा 302 भादवि के मामले में अज्ञात आरोपी की पतासाजी का प्रयास किया गया। उक्त टीम द्वारा मामले की संपूर्ण जानकारी थाना प्रभारी भोरमदेव से प्राप्त कर अंधेकत्ल की गुत्थी सुलझाते हुए मृतिका कौशिल्या बाई के रिश्तेदारों एवं अन्य व्यक्तियों से पुछताछ किया गया तथा मामले में पूर्व में भेजे गये 

ये भी पढे :  घर अंदर घुसकर चोरी करने वाले आरोपी को पण्डरिया पुलिस द्वारा 01 घंटे में किया गिरफ्तार


डीएनए परीक्षण रिपोर्ट के आधार पर निलम धुर्वे पिता मयाराम धुर्वे 24 साल निवासी ग्राम हरमो थाना भोरमदेव से पुछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि दिनंाक 22.11.2019 को यह सुअर चराने के लिए जंगल की ओर गया था कि करीबन् 10ः00 बजे मृतिका कौशिल्या बाई डबरी में नहा रही थी। जिसका पीछा करते हुए उसके घर मे जाकर सुनेपन का फायदा उठाकर मृतिका के साथ जोर जबरदस्ती करने लगा मृतिका के द्वारा छुमाछपटी करने एवं उक्त बात को अपने पति को बताने कहे जाने पर आरोपी द्वारा घर में रखे टंगिया से उसके ऊपर प्राणघातक हमला कर जान से मार दिया तथा वहां से भाग गया। इस प्रकार संपूर्ण मामले में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्ग निर्देशन एवं दिशा-निर्देश में गठित विशेष टीम द्वारा अंधेकत्ल की गुत्थी सुलझाया गया है।

Post a Comment

0 Comments