Ticker

6/recent/ticker-posts

3 women died due to lightning fall

 आकाशीय बिजली गिरने से 3 महिलाओं की मौत


छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में शनिवार सुबह आकाशीय बिजली गिरने से 3 महिलाओं की मौत हो गई। जबकि 4 लोग झुलस गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची गई है। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा सारंगढ़ थाना क्षेत्र में हुआ है।




जानकारी के मुताबिक, हरदी गांव निवासी विनीता जांगड़े (20) पिता मनोज जांगड़े, शशि महंत (30) पति अमीर दास महंत, ननकी नोनी टंडन (50) पति मंगलू टंडन, गेसबाई जांगड़े (40) पति स्व मनोज जांगड़े, उर्मिला टंडन (45) पति अर्जुन टंडन, परमेश्वरी (40) पति हीरालाल यादव और संतोषी मानिकपुरी (40) पति रामदास शनिवार सुबह पैदल किसी काम से जा रहे थे।


घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया भर्ती


इसी दौरान आकाशीय बिजली जोरदार कड़क के साथ गिरी। इसकी चपेट में आकर विनीता जांगड़े (20), शशि महंत (30) और ननकी नोनी टंडन (50) की मौत हो गई। जबकि गेसबाई जांगड़े, उर्मिला टंडन, परमेश्वरी और संतोषी मानिकपुरी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सारंगढ़ में भर्ती कराया गया


मौसम विभाग ने जारी किया है अलर्ट

मौसम विभाग की ओर से भारी बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है। प्रदेश के कई इलाकों के लिए ऑरेंज और यलो अलर्ट है।

Post a Comment

0 Comments