इंस्टाग्राम से पैसे कमाने हैं तो अपनाएं ये आसान तरीके
आजकल ऑनलाइन पैसे कमाने का चलन काफी बढ़ गया है। ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए लोग सोशल मीडिया के बहुत सारे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं। उन सभी प्लेटफॉर्म में से एक बड़ा अच्छा और लोकप्रिय प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम है। इंस्टाग्राम आजकल सबसे ज्यादा लोकप्रिय प्लेटफॉर्म में से एक है। इंस्टाग्राम के जरिए काफी सारे लोग दुनियाभर में पैसे कमा रहे हैं।
इंस्टाग्राम के जरिए पैसे कमाने के लिए आप एक बात का पूरा ध्यान रखें कि आपको अपने अकाउंट में फोलॉवर्स की संख्या को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाना है। अगर आपके अकाउंट में ज्यादा से ज्यादा एक्टिव फॉलोवर्स हैं तो आप इंस्टाग्राम के जरिए पैसे कमा सकते हैं। यह एक मूल मंत्र है। अगर आप इंस्टाग्राम पर नए हैं और अब पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको कुछ मुख्य जानकारी देते हैं।
इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स को बढ़ाएं
इंस्टाग्राम में आप सबसे पहले अपना एक अकाउंट बनाएं। अकाउंट पर अपने बारे में और अपने काम के बारे में सभी सही जानकारियों को भरें। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और जान पहचान के सभी लोगों को जोड़े और अपने काम को उसमें पोस्ट करना शुरू कर दें। आप लगातार अपने अकाउंट में पोस्ट, पिक्चर्स और वीडियो को डालते रहें। अपने पोस्ट में सही और सटीक हैशटैग का इस्तेमाल करें। इससे आपके फॉलोवर्स की संख्या बढ़ेगी।
अगर आपके फॉलोवर्स की संख्या काफी ज्यादा है या हो गई है तो इंस्टाग्राम के जरिए पैसे कमाने के मुख्य तौर पर 5 तरीके हैं। हम एक-एक करके आपको उन पांचों तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं। आप उन्हें देखकर अपने प्लेटफॉर्म पर एप्लाई कर या करवा सकते हैं। जिसके बाद आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए पैसे कमा पाएंगे।
1. Affiliate Marketing
एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए भी इंस्टाग्राम पर पैसे कमाए जा सकते हैं। एफिलिएट मार्केटिंग ठीक स्पॉनरर्स एड की तरह ही है। आपको इसके लिए किसी भी कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम के साथ जुड़ना होगा। कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़ने के बाद आप कंपनी के प्रॉडक्ट्स को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करके पैसे कमा सकते हैं। इसके बाद अगर कोई भी यूज़र्स आपके अकाउंट के जरिए उस कंपनी का प्रॉडक्ट खरीदेगा तो उसका कुछ पर्सेंट कमीशन आपको भी मिलेगा।
2. Sponsor Post
Sponsor Post पोस्ट के जरिए आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ भी करने की जरूरत नहीं होती। अगर आपके अकाउंट पर फॉलोवर्स की संख्या काफी ज्यादा है तो अलग-अलग प्रॉडक्ट और कंपनी वाले आपको खुद कॉन्टेक्ट करेंगे ताकि वो अपने प्रॉडक्ट का आपके प्लेटफॉर्म के जरिए प्रचार कर सके। आपको ब्रांड के प्रॉडक्ट या सर्विस को अपने अकाउंट से एक स्पॉन्सर्स के तौर पर पोस्ट करना होगा। हालांकि इसके लिए आपके इंस्टाग्राम अकाउंट में एक्टिव फॉलोवर्स की संख्या काफी ज्यादा होनी चाहिए।
3. Sell Product
अगर आप किसी चीज का बिजनेस करते हैं तो आप अपने बिजनेस को अपने इंस्टाग्राम के जरिए फैला सकते हैं। अगर आप कोई प्रॉडक्ट या सर्विस प्रोवाइडिंग का काम करते हैं तो आप अपने खुद के प्रॉडक्ट को अपने ही इंस्टाग्राम के जरिए बेच सकते हैं। अगर आपके बहुत सारे एक्टिव फॉलोवर्स हैं तो आपके किसी भी काम को वो देखेंगे और अगर उन्हें आपका प्रॉडक्ट अच्छा लगा तो वो आपको खुद ही कॉन्टेक्ट करेंगे। इस तरह से आप खुद के प्रॉडक्ट को बेचकर भी इंस्टाग्राम के जरिए पैसे कमा सकते हैं।
4. Promote Service
अगर आप कोई यूट्यूब चैनल चलाते हैं या टिकटॉक, हेलो या किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कोई वीडियो या कुछ भी कंटेंट डालते हैं तो आप उसे इंस्टाग्राम पर शेयर करके प्रमोट कर सकते हैं। इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने पर आपके सारे एक्टिव फॉलोवर्स के पास आपका कंटेंट जाएगा, जिससे आपका दोनों प्रोफाइल भी प्रमोट होगा और आप पैसे भी कमा पाएंगे।
5. Sale Photos
इंस्टाग्राम पर फोटो यानि तस्वीरों को बेचकर भी पैसे कमाए जाते हैं। आपको बता दें कि ऐसी बहुत सारी वेबसाइट है जो फोटो को बेचकर पैसे कमाते हैं। आप भी अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर कुछ यूनिक और खास फोटो को पोस्ट करके और फिस उसे बेचकर पैसे कमा सकते हैं। अगर आपकी फोटो काफी अच्छी और यूनिक है तो आप ब्रांड्स और कंपनियों को भी अपनी फोटो बेच सकते हैं। इन फोटो को बेचने के बदले आपको पैसे मिलते हैं।



0 Comments