कोरोना से अब तक जिले में 50 की मौत, 24 घंटे में रिकॉर्ड 168 मरीज डिस्चार्ज
जिले में कोरोना से संक्रमित होकर मरने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। रविवार को तीन और लोगों की मौत कोरोना से हो गई। इसके साथ ही जिले में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 50 तक पहुंच गया। खास बात यह है कि जितनी मौतें पिछले तीन महीने में हुई हैं उनमें से 50% से ज्यादा लोग 55 या इससे अधिक आयु वाले हैं। 30% ऐसे लोगों ने भी अपनी जान गंवाई है, जिनकी उम्र 40 साल पार हैं। हालात यह बन गए हैं कि मौत का सिलसिला थम नहीं रहा। अब रोजाना संक्रमित लोगों की मौतें हो रही हैं।
दुर्ग मेयर की रिपोर्ट आई निगेटिव, 28 अगस्त तक रहेंगे होम क्वारेंटाइन
कोरोना से संक्रमित दुर्ग के मेयर धीरज बाकलीवाल की रविवार को जांच रिपोर्ट निगेटिव आ गई है। इसके पूर्व उन्होंने 11 अगस्त को कोरोना टेस्ट कराया था, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। बाकलीवाल घर पर ही आइसोलेट हैं, जहां उनका ट्रीटमेंट किया जा रहा है। रविवार को स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल टीम ने आज रैपिड टेस्ट किया। रिपोर्ट निगेटिव आई।
80% मृतकों को कोरोना के अलावा दूसरी बीमारी भी थी
जिले में कोरोना संक्रमितों की मौत में 80% की दूसरी बीमारी ने भी घेर रखा था। सबसे पहली मौत जिले में 2 जून को हुई थी। 55 साल की इस महिला को पाइल्स व अन्य बीमारी की वजह से अस्पताल में दाखिल करवाया गया था। 7 जून को 70 साल पुरूष शास्त्री चौक कैंप एक की मौत हुई। इसे शुगर व अन्य बीमारी थी।
जिले में 31% महिलाओं ने उपचार के दौरान तोड़ दिया दम
जिले में कोरोना से मौत के मामले में 69 प्रतिशत मौत पुरूषों की हुई हैं वहीं 31 प्रतिशत महिलाओं ने भी अपनी जान गंवाई है। 24 से 35 साल के आधा दर्जन युवाओं ने भी कोरोना संक्रमित होकर दम तोड़ा है। 3 जून को जिले में पहली मौत हुई थी। इस महीने कुल 3 मौतें हुई। जुलाई महीने में मौत के आंकड़े में तीन गुणा बढ़ी और 9 लोगों की मौत हो गई।
इधर जिले में बीएसपी कर्मी, निगम अधिकारी की बेटी और पत्नी सहित 31 नए मरीज मिले, 3 की मौत भी
जिले में रविवार को संक्रमितों की संख्या में बेहद कमी आई है। पिछले 15 दिनों से हर दिन 50 से ज्यादा कोरोना मरीज मिले रहे थे लेकिन नए मरीज केवल 31 ही मिले हैं। यह राहत की बात है कि लंबे समय बाद यह स्थिति बनी। नए मरीजों में दुर्ग निगम के सहायक अभियंता की पत्नी और उनकी बेटी भी कोरोना संक्रमित हो गई है। 20 अगस्त को सहायक अभियंता कोरोना पॉजिटिव आए थे। इसी तरह बोरई में एक किसान कोरोना पॉजिटिव आए हैं। इनका सैंपल रविवार को ही गांव में लिया गया था। इसी तरह रेल मिल में काम करने वाले बीएसपी कर्मी भी कोरोना संक्रमित हुए हैं। वहीं रविवार को एक ही दिन में रिकॉर्ड 168 कोरोना मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज भी हुए।
24 घंटे में कोरोना से दो महिला और एक युवक की उपचार के दौरान मौत
कोरोना संक्रमितों की रविवार की मौत में एक 32 साल का युवक है। यह युवक कैंप दो खुर्सीपार निवासी है। इस युवक को कोविड हॉस्पिटल शंकराचार्य जुनवानी में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया था। इसी तरह 55 साल का पुरूष अमलेश्वर पाटन निवासी है और उसे भी इसी कोविड हॉस्पिटल में दाखिल करवाया गया था। 50 साल की कुंदरापारा दुर्ग निवासी महिला ने भी जान गंवा दी। इस महिला को बाबा भीमराव अंबेडकर हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। इन तीनों कोरोना संक्रमित के मौत के मामले में भी दीगर बीमारी होना बताया जा रहा है। वहीं दुर्ग के मुस्लिम पारा निवासी 17 वर्षीय बालक की मौत कोरोना से हो गई। उसे भी उपचार के लिए मेकाहारा में भर्ती कराया गया था।


0 Comments