एक्टर गौरव चोपड़ा की मां का कैंसर से निधन, कोरोना पॉज़िटिव पाए जाने पर हुईं थी अस्पताल में भर्ती
टीवी के जाने-माने एक्टर गौरव चोपड़ा की मां का निधन हो गया है। इस बात की जानकारी खुद गौरव ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए दी। गौरव की मां लंबे समय से कैंसर से जूझ रहीं थी और हाल ही में कोरोना पॉज़िटिव पाए जाने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
तीन सालों तक पैंक्रियाज़ के कैंसर से जंग लड़ने के बाद 19 अगस्त को उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कहा। गौरव ने अपनी मां के स्ट्रगल को याद करते हुए एक इमोशनल पोस्ट लिखा, जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी मां ने अपनी लाइफ में बहुत से लोगों को प्रेरित किया था।
मां की कुछ तस्वीरों को शेयर करते हुए गौरव ने लिखा, “मेरी मम्मी सबसे स्ट्रॉन्ग। पहली तस्वीर एक साल पहले की है। तीन साल कैंसर से भयानक लड़ाई, तीन साल तक कभी न रुकने वाला कीमो, लेकिन इस दौरान भी वह हमारा हौसला बढ़ाती रहीं। जबरदस्त एनर्जी थी उनमें। एक ऐसी खूबसूरती जिसे कोई ज़ोर देने या दिखाने की जरूरत नहीं। वह अलग ही दिखती थीं। हर कोई उन्हें प्यार करता था। बहुत ही खूबसूरत। न जाने कितने ही लोगों को उन्होंने प्रेरणा दी।”


0 Comments