Ticker

6/recent/ticker-posts

Advice sought for UPSC exam

 IPS से मांगी UPSC निकालने की सलाह, मिला गजब का जवाब!


1. यूपीएससी परीक्षा के लिए मांगी सलाह



सोशल मीडिया पर एक आईपीएस का ट्वीट वायरल हो गया है। दरअसल, ट्विटर पर उनसे एक यूपीएससी एस्पिरेंट ने UPSC की परीक्षा पास करने को लेकर सलाह मांगी थी। इस पर आईपीएस ने ऐसी सलाह दी कि लोग उनके फैन हो गए! कुछ यूजर्स को तो ऐड्वाइस इतनी कमाल की लगी कि उन्होंने इसे अबतक की सबसे ‘बेस्ट सलाह’ का खिताब तक दे दिया!


2. ‘मैं तैयारी कर रहा हूं…’

Sir iam preparing for UPSC , please give one shot advice.


— raja bhaiya (@nanking122) August 20, 2020


गुरुवार को ट्विटर यूजर @nanking122 ने आईपीएस अरुण बोथरा को टैग करते हुए लिखा, ‘सर मैं यूपीएससी के लिए तैयारी कर रहा हूं, कृपया मुझे एक सलाह दें।’


3. फोन को नोकिया 5310 से बदल लो…

शख्स के सवाल के जवाब में अरुण बोथरा ने लिखा, ‘अपने मोबाइल को Nokia 5310 के साथ बदल लो।’ बता दें, आर्टिकल लिखे जाने तक इस ट्वीट को 26.7 हजार लाइक्स और 2.3 री-ट्वीट मिल चुके हैं। जबकि सैकड़ों लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी।


4. ‘पेपर निकालने बाद दूंगा जवाब’

Done sir , I’ll reply you after i clear my UPSC exam ,thanks sir for advising


— raja bhaiya (@nanking122) August 20, 2020


आईपीएस की ऐड्वाइस पर एस्पिरेंट ने लिखा, ‘ठीक है सर। मैं यूपीएससी परीक्षा पास करने के बाद आपको जवाब दूंगा, सलाह देने के लिए शुक्रिया सर।’


5. अबतक की बेस्ट ऐड्वाइस

Best advice till date.😀


— Awanish Sharan (@AwanishSharan) August 20, 2020


6. गजब जवाब दिए सर!

Epic reply Sir Ji 🙄☺️


— Suvrakanta Parida (@SuvrakantaP) August 20, 2020


7. इतना ड्रामा स्मार्टफोन से ही आता है!

इतना ड्रामा स्मार्ट फोन से ही आता है 😅


— Arun Bothra (@arunbothra) August 20, 2020


8. सर, यही फोन क्यों?

Sir nokia 5310 hi kyon ?


— Saif Ali (@thereal_gazi) August 20, 2020


9. नो सोशल मीडिया, नो डिस्ट्रेक्शन

It’s one of the best advice given and a evergreen one, no social media no disturbance, full attention on


— Dimag Ki Bati Gul 🇮🇳 (@DimagGul) August 20, 2020


बहुत से लोगों ने इसे गंभीरता से लिया। उन्होंने लिखा कि स्मार्टफोन ने जिंदगी को आसान बनाया है। लेकिन इसकी वजह से पढ़ाई-लिखाई में भी काफी खलल पड़ता है। बोले तो स्मार्टफोन खूब डिस्ट्रेक्ट करता है। बाकी स्मार्टफोन वाले अच्छे से जानते हैं कि वे इससे कैसे डिस्ट्रेक्ट होते हैं।


Post a Comment

0 Comments