Ticker

6/recent/ticker-posts

Air force rescue operation in chhattisgarh flood

 एयरफोर्स की मदद से जिस शख्स का किया गया रेस्क्यू, उसने कहा- हेलिकॉप्टर में बैठकर मुझे बहुत अच्छा लगा



रविवार को बिलासपुर इलाके के गिधौरी गांव के रहने वाले जितेंद्र कश्यप को उम्मीद नहीं थी कि अगली सुबह वो राष्ट्रीय स्तर के समाचार का हिस्सा होगा। दरअसल सोमवार की सुबह उफनती नदी से 43 साल के इस व्यक्ति को इंडियन एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर की मदद से बचाया गया। जानलेवा लहरों के बीच रात बिताने के बाद अब रायपुर के रामकृष्ण हॉस्पीटल में जितेंद्र का इलाज चल रहा है।


मोला बहुंत अच्छा लागिस भाई...

जितेंद्र से जब यह पूछा गया कि जब एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर में उसे रायपुर लेकर आया गया तो उसे क्या महसूस हुआ। छत्तीसगढ़ी बोली में अपनी बात रखते हुए जितेंद्र ने कहा - मोला बहुंत अच्छा लागिस भाई (मुझे बहुत अच्छा लगा भाई) जितेंद्र ने कहा कि वायुसेना के लोगों ने मेरी जान बचाई मैं उन्हें कभी नहीं भूल सकता। अब मैं ठीक हूं, अस्पताल में मेरा और मेरी सेहत का ध्यान रखा जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments