Ticker

6/recent/ticker-posts

Alcohol-addicted women took down

 शराब के नशे में मदहोश युवतियों ने भरे बाजार उतरवाए युवक के कपड़े


हैदराबाद। शराब के नशे में चूर चार युवतियों ने पहले सड़क पर हंगामा किया, फिर उसके बाद शर्म की सभी सीमाओं को लांघ दिया। इस मामले को नगर के दिलसुखनगर के पास चैतन्यपुरी स्थित कनकदुर्गा वाइंस का बताया जा रहा है। जहाँ के पास ही बीते शनिवार की रात करीब 9 बजे यह घटना हुई। स्थानीय लोगों का कहना है कि नशे में धुत चार लड़कियों ने बस स्टॉप में जमकर हंगामा किया।

चारों व्हाइटनर का नशा करते हुए शराब खरीदने के लिए दुकान पर पहुंची और इस दौरान सड़क से गुजर रहे लोगों से अकारण झगड़ने लगी। उसके बाद देखते ही देखते चारों ने वहां हंगामा खड़ा कर दिया। इस बारे में स्थानीय लोगों का कहना है युवतियों ने उनके पास से सारा पैसा छीन लिया है। लोगों ने चारों पर उनके पास से रुपए छीन लेने का आरोप लगाया। 

इसके अलावा उन्होंने बताया कि युवतियों ने रात्रि 9 बजे पहले एक युवक पर हमला किया और बाद में वहीं बस स्टॉप में सो रहे एक अन्य युवक के कपड़े उतरवा दिए और उसके साथ बड़े अधिकारी के जैसे पेश आने लगीं। इसी के साथ उन्होंने यह भी बताया कि सरेआम युवतियों के हंगामे के बावजूद पुलिस ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है।

Post a Comment

0 Comments