Ticker

6/recent/ticker-posts

Amit Jogi sat on hunger strike against Chhattisgarh government

 अमित जोगी छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ भूख हड़ताल पर बैठे, कहा- रोजगार हमारा जन्म सिध्द अधिकार, इसे लेकर रहेंगे


रविवार को जनता कांग्रेस नेता अमित जोगी ने सरकार के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन के दिन अमित जोगी भूख हड़ताल पर बैठ गए। सिविल लाइंस स्थित उनके बंगले में सैकड़ों की तादाद में पार्टी कार्यकर्ता और आम लोग जुटे। बेरोजगारी के मुद्दे पर शुरू किए गए इस आंदोलन पर अमित जोगी ने कहा- रोजगार हमारा जन्म सिध्द अधिकार हैं और इसे हम लेकर रहेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने जन घोषणा पत्र में सरकार बनने के 10 दिन के अंदर नौकरी, नियमितिकरण, और बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था लेकिन पिछले 18 महीनों में हुआ कुछ नहीं।


हड़ताल और मरवाही

आगामी दिनों में मरवाही विधानसभा सीट से चुनाव होते हैं। इस सीट से विधायक रहे पूर्व सीएम और अमित के पिता अजीत जोगी के निधन के बाद जनता कांग्रेस का यह पहला बड़ा सियासी अभियान है। यह चुनाव के लिहाज से जनता कांग्रेस के लिए खास अभियान है। पार्टी के प्रवक्ता भगवानू नायक ने कहा कि अमित जोगी के साथ उपवास में बैठने वालों में प्रमुख रूप से पुलिस भर्ती संघ, संघर्षशील प्रेरक संघ, विद्या मितान संघ जैसे 2 दर्जन संगठन शामिल रहे। जनता कांग्रेस के नेता प्रदीप साहू ने बताया कि जब तक सरकार की तरफ से रोजगार और नियमितिकरण पर कोई ठोस फैसला नहीं आता आंदोलन जारी रहेगा।

Post a Comment

0 Comments