वरिष्ठ मंत्री व विधानसभा अध्यक्ष रहे भाजपा के कद्दावर नेता प्रेम प्रकाश पांडे को हराने वाले प्रदेश के युवा दमदार विधायक देवेंद्र यादव कोरोना की चपेट में आ गए हैं. इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी है. इस दौरान उन्होंने अपने समर्थकों व चाहने वालों को किसी प्रकार की चिंता ना करने को कहा है व जल्दी स्वस्थ होकर उनके बीच वापस आने की भी बात कही है. गौरतलब है कि बीती रात भिलाई और दुर्ग इलाके में 55 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई थी.
जाने, ट्वीट कर उन्होंने क्या कहा
देवेंद्र यादव ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ महसूस होने की वजह से मैं होम आइसोलेशन पर था. रैपिड टेस्ट में मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. किसी को भी चिंतित होने की जरूरत नहीं है. पिछले दिनों में किसी से भी संपर्क में नहीं आया हूं. जल्द स्वस्थ होकर आपके बीच वापस आऊंगा.
कोरोना पॉजिटिव महिला के स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव के सिविल लाइन, रायपुर स्थित बंगले पहुंचने संबंधी मामला सामने आया है. जिसके बाद संबंधित लोगों में हड़कंप मच गया. आज के दौरान कल 3 और आज 7 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. संपर्क में आए अन्य लोगों की कोरोना जांच प्रक्रिया भी जारी है.
मिली जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य मंत्री के विधानसभा क्षेत्र की रहवासी एक महिला कैंसर के इलाज के लिए रायपुर आई थीं. कैंसर पीड़ित महिला मंत्री के स्टाफ के लोगों से मिली. इसके बाद मंत्री स्टाफ के कर्मचारियों ने अंबेडकर अस्पताल में इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित की. कैंसर पीड़ित महिला का ऑपरेशन से पहले कोरोना टेस्ट किया गया. कोरोना जांच में महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली. इसकी सूचना मिलते ही मंत्री स्टाफ में खलबली मच गई. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के साथ-साथ बंगले में कार्यरत व संपर्क में आने वाले सभी अधिकारियों-कर्मचारियों समेत करीब 70 लोगों का कोरोना टेस्ट करवाया गया. टेस्ट में स्वास्थ्य मंत्री की रिपोर्ट निगेटिव आई है. वही 10 की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है.


0 Comments