तेलुगू सुपरस्टार राणा दग्गुबाती शादी के बंधन में बंध गए है। एक्टर ने अपनी गर्लफ्रेंड मिहिका बजाज संग हैदराबाद में शादी की। वैसे तो इस न्यूली वेड कपल की कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, लेकिन एक्ट्रेस सामांथा ने एक नई तस्वीर शेयर की है, जिसमें पूरा परिवार साथ नज़र आ रहा है।
एक्ट्रेस सामंथा ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "#ranawedsmiheeka.. बेहद प्यारी मिहिका.. हमारे परिवार में आपका स्वागत है।"
https://www.instagram.com/p/CDo_A8whZK_/?igshid=1wn9avck1c518

0 Comments