बिलासपुर : गारमेंट शोरूम में भीषण आग लगी, लाखों के कपड़े जलकर राख
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में शनिवार तड़के एक कपड़े की दुकान में भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आकर दुकान में रखे लाखों रुपए के कपड़े जलकर राख हो गए। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। मशक्कत के बाद करीब 3 घंटे में आग पर काबू पाया जा सका। आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट से हादसा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, शहर के प्रताप चौक स्थित शिशु गारमेंट्स में शनिवार तड़के करीब 5 बजे आग लग गई। सुबह-सुबह दुकान से धुआं निकलते देख लोग ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद खुद से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन शटर बंद होने के कारण आग स्पष्ट रूप से कहां लगी है, पता नहीं चल पा रहा था।
इस दौरान फायर ब्रिगेड भी पहुंच गई और उन्होंने शटर तोड़कर आग बुझाना शुरू किया। करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद 8 बजे आग पर काबू पाया जा सका। इस दौरान अंदर रखे लाखों रुपए के कपड़े और स्कूली यूनिफार्म जलकर राख हो चुकी थी। शिशु गारमेंट्स शहर की नामी दुकान है। इसमें बच्चों के कपड़े और बड़ी संख्या में थोक में स्कूल ड्रेसेस का काम चलता है।




0 Comments