सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने को लेकर पत्रकार के खिलाफ मामला दर्ज
छत्तीसगढ़ की सरगुजा जिले की पुलिस ने रविवार को एक बीजेपी कार्यकर्ता की शिकायत के बाद स्थानीय पत्रकार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पत्रकार पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने का आरोप है। फेसबुक पर यह पोस्ट इस वर्ष मार्च में लिखी गई थी।
सरगुजा क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक रतन लाल डांगी ने सोमवार को बताया कि पुलिस ने उक्त मामले में रविवार को मनीष कुमार सोनी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
बता दें कि पार्षद आलोक दुबे ने सोनी के खिलाफ पुलिस में शिकायत की थी। डांगी ने बताया कि इस मामले में अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
सरगुजा जिले के एक अन्य पुलिस अधिकारी का कहना है कि इस वर्ष 21 मार्च को सुकमा जिले के मिनपा गांव के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 17 जवान शहीद हो गए थे। शहीद हुए जवानों की फोटो और नक्सलियों की प्रेस विज्ञप्ति को अपलोड कर मनीष ने 25 मार्च को अपने फेसबुक पेज पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आपत्तिजनक पोस्ट के बाद 27 मार्च को दुबे ने मनीष के खिलाफ पुलिस में शिकायत की थी।
उन्होंने बताया कि मनीष के खिलाफ दुबे की शिकायत की जांच की गई और जांच में पाया गया कि मनीष सोनी ने अपने फेसबुक प्रोफाइल में आदिवासी समाज को अपमानित करने और जातिवर्ग विशेष को भड़काने का प्रयास किया है। सोनी सरगुजा जिले में एक न्यूज चैनल में पत्रकार हैं।


0 Comments