जिला पुलिस बल अभ्यर्थियों और अमित अजित जोगी द्वारा रायपुर मे दिनांक 23 अगस्त 2020 भूख हड़ताल
सभी जिला पुलिस बल अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि नौकरी नियमितकरण और भर्ती की मांग को लेकर निवास सागौन बंगला सिविल लाइन रायपुर मे भूख हड़ताल कल दिनांक 23 अगस्त 2020 किया जाएगा अतः विशाल संख्या में आकर हमारा रिजल्ट घोषित करवाने और नियमितकरण की प्रक्रिया को लागू कराने रायपुर पहुंचे
मैं 23 अगस्त 2020, दोपहर 12 बजे, रविवार को नौकरी, नियमितिकरण और भर्ती की माँग को लेकर अपने निवास (अनुग्रह) सागौन बंगला रायपुर पर भूख हड़ताल पर बैठूँगा।
— Amit Ajit Jogi (@amitjogi) August 20, 2020
आपके सानिध्य & सहयोग की कामना करता हूँ। 🙏
भागीदारी हेतु सम्पर्क करें- 8871234596 (प्रदीप), 7771977777 (अजय)
#CGYUVAKRANTI pic.twitter.com/s6RRBFV6RP


0 Comments