Ticker

6/recent/ticker-posts

Clarification on the cake

सोशल मीडिया पर एक खबर दो दिनों से बहुत ज्यादा वाइरल हो रही है अमित अजीत जोगी जी ने आज उसी केक पर स्पष्टीकरण दिया 


सोशल मीडिया पर एक खबर दो दिनों से बहुत ज्यादा वाइरल हो रही है। छत्तीसगढ़ के तमाम क्षेत्रों को लाँघते हुए ये पोस्ट दिल्ली तक जा पहुंची।सभी जगह से मुझ से हकीकत जानने का आग्रह किया गया है। पूरे मरवाही का हमारा परिवार, मेरे अपने लोग इस खबर से मर्माहत हैं 


इसलिए मैं स्थिति साफ करना चाहता हूँ। आदरणीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल

 जी का परसों जन्मदिन था।मैंने और मेरी धर्मपत्नी ऋचा ने उनके सम्मान में अपनी शुभकामनाओं समेत मेरे स्वर्गीय पिता जी का पसंदीदा स्ट्रोबेरी केक भेजा था।ऐसे अवसरों पर ये एक ‘Good Gesture’(शुभकामना)का प्रतीक होता है। 


हमारे द्वारा भेजे गए केक को लौटा दिया गया। ये सच है। ठीक है ये आदरणीय मुख्यमंत्री जी का gesture है। सभी शुभचिंतकों से विनम्र आग्रह है कृपया इसे तूल न दें।

Post a Comment

0 Comments