Ticker

6/recent/ticker-posts

Cyber ​​criminals are hacking

 फिशिंग अटैक कर फेसबुक हैक कर रहे साइबर अपराधी


फिशिंग साइट से सावधान रहें। "करे जागरूक बने साइबर संगी"

सोशल साइट्स का प्रयोग करते समय लोगों को खास सावधानियां भी बरतनी चाहिए। साइबर हैकर लोगों की चूक का फायदा उठाकर सोशल अकाउंट हैक कर रहे हैं। फेसबुक अकाउंट हैक करने के लिए हैकर फिशिंग अटैक का सहारा ले रहे हैं। ऐसे में लोगों को अकाउंट खोलते व कोई अन्य एप डाउन लोड करते समय विशेष एहतियात बरतने चाहिए।


साइबर एक्सपर्ट विकास बिष्ट बताते हैं हैकर फेसबुक से काफी मिलता जुलता पेज इंटरनेट पर बना लेते हैं। इसे फिशिंग अटैक कहा जाता है। इस फेक साइट पर फेसबुक आइडी व अकाउंट डालते ही सारी जानकारियां हैकर को मिल जाती हैं और वह आकाउंट का दुरुपयोग करने लगता है। इसी तरह चार पांच फर्जी अकाउंट बनाते हैं। इनसे वह व्यक्ति के अकाउंट पर मैसेंजर के माध्यम से कुछ दिन तक लगातार चेट करते हैं। इसके बाद वह फेसबुक को व्यक्ति की ओर से अकाउंट का पासवर्ड भूलने की रिक्वेस्ट भेजते हैं। इस पर फेसबुक मैंसेंजर देखकर अधिक बात करने वालों से वेरीफिकेशन मांगता है। ये मैसेज फर्जी अकाउंट में आते ही हैकर वेरीफिकेशन भेजकर पासवर्ड पता कर लेते हैं।

Post a Comment

0 Comments