शासन की फ्लैगशिप योजनाओं का करें सफलतापूर्वक क्रियान्वयन - संभागायुक्त श्री टीसी महावर ने दिये निर्देश
दुर्ग 19 अगस्त 2020 संभागायुक्त श्री टीसी महावर ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संभाग के सभी कलेक्टरों को गिरदावरी कार्य प्रमुखता से कराने के निर्देश दिए। उन्होंने गोधन न्याय योजना के अंतर्गत 20 जुलाई को होने वाले भुगतान का कार्य पूरा कराने की तैयारियों के निर्देश भी दिए। साथ ही उन्होंने मक्का खरीदी की तैयारी, वर्षा, खाद की स्थिति की समीक्षा भी की। गौठानों में छायादार एवं फलदार पौधे लगाने के संबंध में भी उन्होंने निर्देश दिए।
इसके अलावा वनाधिकार पत्र प्रदाय किये जाने के बारे में भी उन्होंने चर्चा की। संभागायुक्त ने लघु वनोपज क्रय एवं प्रसंस्करण के संबंध में भी निर्देश दिये। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के संबंध में भी उन्होंने कार्य करने के निर्देश दिये। आबादी, नजूल पट्टों के संबंध में भी उन्होंने निर्देश दिये। लोक सेवा गारंटी के अनुपालन के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिये।



0 Comments