Ticker

6/recent/ticker-posts

Dream 11 will be the new sponsor of IPL

 बड़ी खबर: IPL की नई स्पांसर होगी Dream 11, हुआ ऐलान


दिल्ली। IPL 2020 के लिए नए स्पांसर का ऐलान कर दिया गया है। Dream 11 ने आईपीएल के स्पांसर राइट्स खरीद लिए हैं।


दरअसल, चीन से चल रहे सीमा विवाद के बाद देश में चीन और उसकी कंपनियों को लेकर काफी गुस्सा था। जिसके बाद आईपीएल की स्पांसर चाइनीज कंपनी VIVO से स्पांसरशिप छीन ली गई थी। नए स्पांसर की तलाश जोर शोर से आईपीएल आयोजकों को थी। अब VIVO को सीजन 13 से हटाए जाने के बाद Dream 11 को इस साल IPL की टाइटल स्पॉन्सरशिप मिली है।

Five Ways To Earn Money  Online


कंपनी Dream 11 ने 250 करोड़ रुपये में आईपीएल 2020 सीजन के लिए स्पॉन्सरशिप राइट्स खरीदे हैं। चीन की मोबाइल कंपनी वीवो ने 2018 से 2022 तक पांच साल के लिए 2190 करोड़ रुपये में यानि हर साल 440 करोड़ रुपए में आईपीएल टाइटल स्पांसर के अधिकार हासिल किए थे। अब ये अधिकार Dream 11 को मिल गया है।

Post a Comment

0 Comments