Ticker

6/recent/ticker-posts

Event pulsing organized in Police station

 थाना स0लोहारा एवं सिंघनपुरी जंगल मे कार्यक्रम स्पंदन का आयोजन


कवर्धा : थाना परिसर सिंघनपुरी जंगल में स्पंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे पुलिस अधीक्षक के.एल.ध्रुव स्वयं उपस्थित होकर कोरोना संक्रमण काल में आम जनों को कोविड 19 माहामारी से जागरूक करने एवं कानुन व्यवस्था बनाये रखने मे थाना सिंघनपुरी जंगल के अधिकारी/कर्मचारियो के द्वारा अपनी डयुटी ईमानदारी लगन व मेहनत से किये जाने पर अधिकारी/कर्मचारियों का उत्साहवर्धन हेतु प्रशंसा पत्र दिया गया ।


 सिंघानपुरी थाने के समस्त स्टाफ से चर्चा कर कैंप में किसी प्रकार की समस्या हो तो बताने कहा गया साथ ही यदि किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को विभागीय या परिवारिक समस्या भी हो तो उन्हें बेझिझक होकर बताने के लिए कहा गया। ताकि समय पर उसे दूर किया जा सके। जवानों को शारीरिक और मानसिक तौर पर स्वस्थ रखने के लिए विभिन्न खेल, योग आसन, व्यायाम का अभ्यास कराने के निर्देश थाना प्रभारी को दिया गया।




थाना स0लोहारा से नई मुहिम संगिनी महिला पुलिस मित्र अभियान का आरंभ,


पुलिस अधीक्षक द्वारा अधिकारी/कर्मचारियो को प्रदाय किया गया प्रशंसा पत्र ।



Post a Comment

0 Comments