बलरामपुर में ISIS आतंकी के घर से मिले विस्फोटक और सूइसाइड जैकेट बरामद, खौफनाक प्लान
बलरामपुर
उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुआ है। इसमें एक्सप्लोसिव जैकेट भी है, जिसे कथित तौर पर फिदायीन हमले के लिए तैयार किया गया था। दिल्ली के धौलाकुआं से गिरफ्तार आईएसआईएस (ISIS) का संदिग्ध आतंकी अबू यूसुफ बलरामपुर का ही रहने वाला है। आतंकी ने खुद ही कबूला था कि उसने सूइसाइड हमले के लिए बेल्ट भी तैयार कर रखी है। पुलिस और एटीएस उसके ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
दिल्ली में गिरफ्तार आतंकवादी अबू यूसुफ ने कल ही बताया था कि हमले की योजना में सफल होने पर वह सूइसाइड बॉम्बर बनता। उसकी योजना आगे फिदायीन हमला करने की भी थी। और आज उसके दावे का प्रमाण भी मिल गया। उसने कहा था कि बेल्ट बनाया हुआ है। दिल्ली के धौला कुआं इलाके से दबोचा गया अबू यूसुफ उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के उतरौला थाना क्षेत्र के बढ़या भैंसाही गांव का रहने वाला है। परिवार में उसकी पत्नी और चार बच्चे हैं। गांव मे इसकी कॉस्मेटिक की एक दुकान है।
अबू यूसुफ नहीं बल्कि मुस्तकीम है असली नाम!
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस ने आतंकी के घर की खुदाई करके छानबीन की। पूरे गांव को सील कर दिया गया। संदिग्ध के परिजन से लेकर रिश्तेदारों और पड़ोसियों से भी पूछताछ की गई। यह भी पता लगा कि आतंकी का असली नाम अबू यूसुफ नहीं, बल्कि मुस्तकीम है। उसने पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को गुमराह करने के लिए खुद का नाम अबू यूसुफ बताया था।



0 Comments