गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा मुझे गोली मारो, लेकिन सुशांत को न्याय दो, इसमें कोई राजनीति नहीं
पटना
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले सुप्रीम कोर्ट के आए फैसले पर बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं। ये अन्याय के विरुद्ध न्याय की जीत है। एक निजी चैनल से बात करते हुए राजनीति को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए डीजीपी ने कहा, "इसमें कोई राजनीति नहीं है। मैं तो कहता हूं मुझे गोली मार दो लेकिन सुशांत को न्याय दो।" बता दें, अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मौत मामले की जांच सीबीआई ही करेगी। बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है। सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश को बिहार पुलिस की एक जीत के रूप में देखा जा रहा है।
बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि इतनी चुनौती पूर्ण केस मेरे जीवन में पहले कभी नहीं आया था। मेरी नौकरी को एक साल बचा है। लेकिन यह केस मेरे जिंदगी में एक नया मोड़ लाया। मैंने देखा कि कैसे एक मुस्कराते चेहरे को मौत के बाद बदनाम करने की कोशिश की गई। उसको न्याय दिलाने के लिए जो भी खड़ा हुआ चाहे वो सुशांत के पिता तो चाहे उसकी बहन या कोई और उसका चरित्रहनन करने की कोशिश की गई।


0 Comments