Ticker

6/recent/ticker-posts

IAS Emil Lakra appointed as Secretary of Public Commission

 आईएएस ईमिल लकड़ा को लोक आयोग का सचिव बनाया गया


रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने मंगलवार रात एक और आईएएस अधिकारी का तबादला कर दिया। वरिष्ठ आईएएस अफसर ईमिल लकड़ा को लोक आयोग का सचिव बनाया गया है। अभी तक वे राजस्व मंडल के सचिव के साथ ही लोक आयोग की अतिरिक्त जिम्मेदारी संभाल रहे थे। आईएएस लकड़ा 2003 बैच के अफसर हैं।


 सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि आईएएस ईमिल लकड़ा के प्रभार संभालने के दिन से सचिव, लोक आयोग के असंवर्गीय पद को प्रशासनिक सेवा के अधिसमय वेतनमान के संवर्गीय पद के समकक्ष घोषित किया गया है। हालांकि लोक आयोग पद पर उनकी नियुक्ति को आदेश में अस्थाई बताया गया है।


Post a Comment

0 Comments