रायपुर : छत्तीसगढ़ के 6 होनहारों ने इस बार UPSC में कामयाबी का परचम लहराया है। इस बार UPSC में छत्तीसगढ़ से चयनित हुए छात्र-छात्राओं में सिमी करण ने देश भर में 31वां स्थान हासिल किया है। वहीं उमेश प्रसाद गुप्ता ने आल इंडिया में 162वीं, सूथान ने देश में 209वीं, आयुष खरे ने AIR 267वीं, जितेंद्र कुमार यादव को 331वीं और योगेश कुमार पटेल ने AIR 434वां स्थान हासिल किया है। सिमी करण भिलाई की रहने वाली है। आईएएस अवनीश शरण ने ट्वीट कर सिमी को बधाई दी है।
छत्तीसगढ़ से 5 छात्रों ने UPSC में लहराया परचम, सिमी करण ने हासिल किया 31वां रैंक, सीएम भूपेश ने दी बधाई
UPSC Result 2019: संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सर्विस परीक्षा-2019 का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस परीक्षा में छत्तीसगढ़ भिलाई की रहने वाली सिमी ने 31वीं रैंक हासिल की है.
संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सर्विस परीक्षा-2019 का रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया. इस परीक्षा में प्रदीप सिंह ने यूपीएससी सिविल सेवा (मेन्स) परीक्षा 2019 में AIR 1 रैंक हासिल की है. वहीं दूसरे स्थान पर जतिन किशोर और तीसरे स्थान पर प्रतिभा वर्मा रहीं. इस परीक्षा में छत्तीसगढ़ भिलाई की रहने वाली सिमी करन ने 31वीं रैंक हासिल करके अपने जिले और प्रदेश का मान बढ़ाया है. आईएएस अवनीश शरण ने सिमी को ट्विटर पर बधाई दी है.
बता दें कि सिमी ने इससे पहले आईआईटी मुंबई से बीटेक की परीक्षा पास की थी. इसके बाद वो लगातार यूपीएससी की तैयारी कर रही थीं. इस परीक्षा में बड़ी संख्या में छोटे शहरों के बच्चों ने भी सफलता हासिल करके दिखा दिया है कि सफलता के लिए संसाधन से ज्यादा मेहनत जरूरी है.
जानें टॉप 20 के नाम
1 प्रदीप सिंह
2 जतिन किशोर
3 प्रतिभा वर्मा
4 हिमांशु जैन
5 जयदेव सीएस
6 विशाखा यादव
7 गणेश कुमार भास्कर
8 अभिषेक सर्राफ
9 रवि जैन
10 संजिता मोहपात्रा
11 मुकुल गोयल
12 अजय जैन
13 रौनक अग्रवाल
14 अनमोल जैन
15 नेहा प्रकाश भोसले
16 गुंजन सिंह
17 स्वाति शर्मा
18 लविश ओर्डिया
19 श्रेष्ठा अनुपम
20 नेहा बनर्जी
बता दें कि यूपीएससी में प्रीलिम्स और मेन्स पास करने के बाद तीसरा पड़ाव इंटरव्यू का होता है. इस बार कोरोना काल होने के चलते यूपीएससी के कुछ इंटरव्यू स्थगित कर दिए गए थे. बाद में यूपीएससी ने उन सभी अभ्यर्थियों को कई सुविधाएं दी थीं, जो इंटरव्यू में शामिल हुए थे.
UPSC ने कहा था कि लॉकडाउन के चलते क्योंकि रेल सेवा पूरी तरह चालू नहीं है, इसलिए आयोग ने एकबारगी उपाय के तौर पर पर्सनालिटी टेस्ट के लिए दिल्ली आने वाले कैंडिडेट्स को आने-जाने का मुआवजा देने का फैसला किया है.
जो कैंडिडेट्स नई दिल्ली स्थित आयोग के कार्यालय पहुंचे थे उन्हें यूपीएससी ने एक 'शील्ड किट' दी थी. इस किट में एक फेस मास्क, फेस शील्ड, सैनिटाइजर की एक बोतल और दस्ताने दिए थे. ये सभी इंतजाम कोरोना से बचाव के लिए किए गए थे.
छत्तीसगढ़ से 5 छात्रों ने UPSC में लहराया परचम, सिमी करण ने हासिल किया 31वां रैंक, सीएम भूपेश ने दी बधाई
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित परीक्षा में छत्तीसगढ़ से भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) हेतु चयनित हुए छात्र-छात्राओं- सिमी करण (AIR 31), उमेश प्रसाद गुप्ता (AIR 162), सूथान (AIR 209), आयुष खरे (AIR 267) एवं योगेश कुमार पटेल (AIR 434) एवं उनके परिजनों को बहुत-बहुत बधाई।— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) August 4, 2020
UPSC Result 2019: संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सर्विस परीक्षा-2019 का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस परीक्षा में छत्तीसगढ़ भिलाई की रहने वाली सिमी ने 31वीं रैंक हासिल की है.
संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सर्विस परीक्षा-2019 का रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया. इस परीक्षा में प्रदीप सिंह ने यूपीएससी सिविल सेवा (मेन्स) परीक्षा 2019 में AIR 1 रैंक हासिल की है. वहीं दूसरे स्थान पर जतिन किशोर और तीसरे स्थान पर प्रतिभा वर्मा रहीं. इस परीक्षा में छत्तीसगढ़ भिलाई की रहने वाली सिमी करन ने 31वीं रैंक हासिल करके अपने जिले और प्रदेश का मान बढ़ाया है. आईएएस अवनीश शरण ने सिमी को ट्विटर पर बधाई दी है.
बता दें कि सिमी ने इससे पहले आईआईटी मुंबई से बीटेक की परीक्षा पास की थी. इसके बाद वो लगातार यूपीएससी की तैयारी कर रही थीं. इस परीक्षा में बड़ी संख्या में छोटे शहरों के बच्चों ने भी सफलता हासिल करके दिखा दिया है कि सफलता के लिए संसाधन से ज्यादा मेहनत जरूरी है.
जानें टॉप 20 के नाम
1 प्रदीप सिंह
2 जतिन किशोर
3 प्रतिभा वर्मा
4 हिमांशु जैन
5 जयदेव सीएस
6 विशाखा यादव
7 गणेश कुमार भास्कर
8 अभिषेक सर्राफ
9 रवि जैन
10 संजिता मोहपात्रा
11 मुकुल गोयल
12 अजय जैन
13 रौनक अग्रवाल
14 अनमोल जैन
15 नेहा प्रकाश भोसले
16 गुंजन सिंह
17 स्वाति शर्मा
18 लविश ओर्डिया
19 श्रेष्ठा अनुपम
20 नेहा बनर्जी
बता दें कि यूपीएससी में प्रीलिम्स और मेन्स पास करने के बाद तीसरा पड़ाव इंटरव्यू का होता है. इस बार कोरोना काल होने के चलते यूपीएससी के कुछ इंटरव्यू स्थगित कर दिए गए थे. बाद में यूपीएससी ने उन सभी अभ्यर्थियों को कई सुविधाएं दी थीं, जो इंटरव्यू में शामिल हुए थे.
UPSC ने कहा था कि लॉकडाउन के चलते क्योंकि रेल सेवा पूरी तरह चालू नहीं है, इसलिए आयोग ने एकबारगी उपाय के तौर पर पर्सनालिटी टेस्ट के लिए दिल्ली आने वाले कैंडिडेट्स को आने-जाने का मुआवजा देने का फैसला किया है.
जो कैंडिडेट्स नई दिल्ली स्थित आयोग के कार्यालय पहुंचे थे उन्हें यूपीएससी ने एक 'शील्ड किट' दी थी. इस किट में एक फेस मास्क, फेस शील्ड, सैनिटाइजर की एक बोतल और दस्ताने दिए थे. ये सभी इंतजाम कोरोना से बचाव के लिए किए गए थे.

0 Comments