करीना कपूर खान हैं प्रेग्नेंट, एक्सपेक्ट कर रही हैं दूसरा बेबी
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान और सैफ अली खान के बेटे तैमूर अली खान सोशल मीडिया लाइमलाइट में बने रहते हैं। उनकी फोटोज़ आते ही वायरल हो जाती हैं। शायद ही कोई स्टार किड हो जिसे इतना फेम मिला हो। इंटरनेट पर अब रूमर्स चल रहे हैं कि करीना और सैफ बेबी नं 2 के वेलकम के लिए काफी खुश हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक करीना और सैफ दूसरा बेबी एक्सपेक्ट कर रहे हैं। परिवार और करीबी दोस्तों को इस बात की जानकारी है।
#KareenaKapoorKhan is pregnant; actress, #SaifAliKhan confirmed #Taimur to be big brother https://t.co/rTRwMKWmpf
— The Tribune (@thetribunechd) August 12, 2020
इससे पहले एक चैट शो में करीना कपूर खान ने बताया था कि सैफ और वह परिवार को आगे बढ़ाने की प्लानिंग कर रहे हैं। दो साल के बाद दोनों दूसरे बेबी की प्लानिंग करेंगे। तैमूर संग जब करीना प्रेग्नेंट थीं तो सोशल मीडिया पर इनकी फोटोज़ काफी वायरल होती थीं। हालांकि, फिल्म में कोई रोल नहीं किया लेकिन प्रेग्नेंसी में करीना ने काम करना नहीं छोड़ा। रैंप वॉक से लेकर फोटोशूट्स में करीना ने अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट किया।


0 Comments