Ticker

6/recent/ticker-posts

Minor child hanged in child protection home

 बाल संरक्षण गृह में नाबालिग बच्चे ने फांसी लगाई, बाथरूम में गमछे से फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली


शहर के बाल संरक्षण गृह में एक नाबालिग बच्चे ने खुदकुशी कर ली। सूचना मिलने पर जिला प्रशासन के अधिकारी केंद्र पहुंचे। सोमवार की सुबह इस घटना के बारे में अधिकारी ज्यादा जानकारी देने से बच रहे हैं। फिलहाल जांच जारी होने की बात कही जा रही है। मामला जगदलपुर के वृंदावन कॉलोनी का है। सुबह केंद्र के बाथरूम में गमछे से लटका बच्चे का शव मिला। सुबह सभी बच्चे योग करने के लिए उठे हुए थे।


रूटीन टाइमिंग के मुताबिक, एक-एक कर सभी बच्चे नहाने गए। मगर एक बच्चा कहीं नजर नहीं आया। जब बाथरूम की तरफ कुछ बच्चे गए तो घटना के बारे में केंद्र के अधिकारियों को जानकारी मिली। खुदकुशी करने वाले नाबालिग को दो दिन पहले ही कोंडागांव से लाया गया था। यह केंद्र आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहने वाले बच्चों की देखरेख के लिए बनाया गया है। जान देने वाले बच्चे के परिजन से भी इस मामले में पूछताछ की जा रही है। फिलहाल, बच्चे ने आत्महत्या क्यों की, इस सवाल के जवाब जिम्मेदार तलाश रहे।

Post a Comment

0 Comments