मोहल्ला क्लास और वाचन अभियान
कोरबा : इस महामारी के दौर में जबकि स्कूल खुलने की उम्मीद दूर दूर तक नहीं है। तब समुदाय के सेवाभावी बच्चों के सहयोग से हमारा मोहल्ला क्लास अनवरत जारी है। इस क्लास में प्राथमिक के बच्चों के अलावा आसपास के मिडिल स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे भी पढ़ रहे हैं। इस कार्य में रमेश, नोहर, नवल, विमल और ईश्वरी का बराबर सहयोग मिल रहा।
इसके साथ ही कोरोना महामारी के कारण स्थगित हुए वाचन अभियान की शुरुआत भी की गई है। विश्व साक्षरता दिवस 8 सितम्बर तक चलने वाले वाचन अभियान के लिए मोहल्ले में ही वाचनालय की स्थापना की गई है। इसके लिए अभी कुछ दिन पहले ही राज्य स्तर पर एक वेबीनॉर का आयोजन किया गया था। हमनें दो अलग अलग मोहल्ले(पुरानी बस्ती और कोढ़ारोटी)में वाचनालय की स्थापना की है। जहां बच्चों के लिए छोटे छोटे और चित्रमय कहानियाँ उपलब्ध कराया गया है। सभी पुस्तक मेरे शिक्षक बड़े भैया ने उपलब्ध कराया है। आशा है इससे बच्चों में वाचन क्षमता के साथ साथ कहानियों के प्रति रूचि भी बढ़ेगी।



0 Comments