Ticker

6/recent/ticker-posts

People are having trouble sending mail

 Gmail Down: लोगों को मेल भेजने में हो रही है दिक्कत, मिल रहा है Error


दुनिया भर में कई यूज़र्स के लिए Gmail डाउन है. दरअसल लोगों को जीमेल के अटैचमेंट भेजने में दिक़्कत हो रही है. यूज़र्स रिपोर्ट कर रहे हैं कि वो जीमेल में अटैचमेंट नहीं भेज पा रहे हैं. अटैचमेंट के साथ भेजे जा रहे ईमेल में एरर मिल रहा है.


डाउन डिटेक्टर वेबसाइट के मुताबिक़ दुनिया भर के यूज़र्स इसकी शिकायत कर रहे हैं. गूगल ऐप्स के स्टेटस पेज पर भी अपडेट है और यहां कन्फर्म किया गया है कि जीमेल में दिक़्क़तें आ रही हैं.


गूगल ने कहा है कि फिलहाल कंपनी ये जांच कर रही है कि दिक्कत कहां है और जल्द ही कंपनी इसके बारे में अपडेट जारी करेगी.


जीमेल की ये समस्या भारत में 11 बजे के करीब शुरू हुई और धीरे धीरे लोगों ने सोशल मीडिया और डाउन डिटेक्टर पर इसे रिपोर्ट करना शुरू किया. ट्विटर पर फिलहाल जीमेल डाउन ट्रेंड कर रहा है.


अब तक ये साफ नहीं है कि जीमेल डाउन क्यों है और कुछ समय में कंपनी नया स्टेटमेंट जारी कर सकती है. आम तौर पर ऐसे मामले में कंपनी ये नहीं बताती है कि दिक्कत कहां थी.


हालांकि ईमेल ओपन होने या लॉगइन होने में ज्यादातर यूजर्स को कोई समस्या नहीं हो रही है. लॉगइन के बाद ईमेल भेजने में एरर मैसेज मिल रहा है.

Post a Comment

0 Comments