Radha Ashtami 2020 Wishes Quotes Images Messages Wallpaper Status Photos Pics Kanha Ke Janmdin Ki Shubhkamnaye Bhadrapad Krishna Paksha Ashtami Share Cards Greetings With Family And Friends
अगर तुमने राधा के कृष्ण के प्रति समर्पण को जान लिया, तो तुमने प्यार को सच्चे अर्थों में जान लिया। राधा रानी के प्राकट्य दिवस “राधा अष्टमी” की हार्दिक बधाई।
राधे-राधे जपो चले आएंगे बिहारी, आएंगे बिहारी चले आएंगे बिहारी। हैप्पी राधा अष्टमी।
एक तरफ साँवले कृष्ण, दूसरी तरफ राधिका गोरी, जैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद-चकोरी। हैप्पी राधा अष्टमी।
राधा की चाहत है कृष्णा, उनके दिल की विरासत है कृष्णा, चाहे कितना भी रास रच ले कृष्णा, दुनिया तो फिर भी यही कहती है “राधे – कृष्णा”। हैप्पी राधा अष्टमी।
एक तरफ साँवले कृष्ण, दूसरी तरफ राधिका गोरी, जैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद-चकोरी। हैप्पी राधा अष्टमी।
राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था, दुनिया को प्यार का सही मतलब जो समझाना था. जब कृष्ण ने बंसी बजाई, तो राधा मोहित होने लगी, जिसे कभी न देखा था उसने, उससे मिलने को व्याकुल होने लगी। राधा रानी के प्राकट्य दिवस “राधा अष्टमी” की हार्दिक बधाई।
प्यार दो आत्माओं का मिलन होता है, ठीक वैसे हीं जैसे प्यार में कृष्ण का नाम राधा और राधा का नाम कृष्ण होता है। राधा अष्टमी की हार्दिक बधाई। हैप्पी राधा अष्टमी।
हर पल, हर दिन कहता है कान्हा का मन, तू कर ले पल-पल राधा का सुमिरन। राधा अष्टमी की हार्दिक बधाई।
प्यार मे कितनी बाधा देखी, फिर भी कृष्ण के साथ राधा देखी। हैप्पी राधा अष्टमी।
राधा कहती है दुनियावालों से, तुम्हारे और मेरे प्यार में बस इतना अंतर है। प्यार में पड़कर तुमने अपना सबकुछ खो दिया, और मैंने खुद को खोकर सबकुछ पा लिया। राधा रानी के प्राकट्य दिवस “राधा अष्टमी” की हार्दिक बधाई।
राधा ने किसी और की तरफ देखा हीं नहीं, जब से वो कृष्ण के प्यार में खो गई, कान्हा के प्यार में पड़कर, वो खुद प्यार की परिभाषा हो गई। राधा अष्टमी की हार्दिक बधाई।
प्यार दो आत्माओं का मिलन होता है, ठीक वैसे हीं जैसे प्यार में कृष्ण का नाम राधा और राधा का नाम कृष्ण होता है। राधा रानी के प्राकट्य दिवस “राधा अष्टमी” की हार्दिक बधाई।
कर भरोसा राधे नाम का, धोखा कभी न खायेगा; हर मौके पर कृष्ण, तेरे घर सबसे पहले आयेगा। जय श्री राधेकृष्ण…!! राधा अष्टमी की हार्दिक बधाई।


0 Comments