Ticker

6/recent/ticker-posts

Radhashtami 2020

 Radhashtami 2020 : 25 अगस्त को मनाई जाएगी राधाअष्टमी, जानिये इस पर्व का महत्व


बालोद । भगवान श्रीकृष्ण का नाम जब भी लिया जाता है तो ऐसा कभी नहीं होता कि राधा जी का नाम न लिया जाए। ये दो नाम एक दूसरे से हमेशा के लिए जुड़ गए हैं। कृष्ण जन्माष्टमी के पंद्रह दिन बाद राधाअष्टमी का त्योहार मनाया जाता है। राधा रानी का जन्मोत्सव भादों माह शुक्लपक्ष की अष्टमी को श्रीराधाष्टमी के रूप में मनाया जाता है।


यह व्रत चंद्रोदय व्यापिनी अष्टमी में करने का विधान है। इसलिए 25 अगस्त को दिन के एक बजकर 58 मिनट पर सप्तमी तिथि समाप्त हो रही है। उसके बाद अष्टमी तिथि आरम्भ हो रही है। जो 26 अगस्त को दिन के 10 बजकर 28 मिनट तक ही विद्यमान रहेगी। उसके बाद नवमी तिथि लग जाएगी। इसलिए शास्त्र मत के अनुसार यह व्रत 25 अगस्त मंगलवार को मनाया जाएगा।

श्रीकृष्ण को आम भक्त राधे-कृष्ण कहकर ही पुकारते हैं। ये दो नाम एक दूसरे से हमेशा के लिए जुड़ गए हैं। राधा रानी के बिना कृष्ण जी की पूजा अधूरी मानी गई है। धार्मिक मान्यता है कि राधाष्टमी के व्रत के बिना कृष्ण जन्माष्टमी के व्रत का पूरा पुण्य प्राप्त नहीं मिलता है। राधाअष्टमी के दिन राधा और कृष्ण दोनों की पूजा की जाती है।

राधा अष्टमी शुभ मुहूर्त

मंगलवार 25 अगस्त को दोपहर 12ः21 बजे से अष्टमी तिथि आरंभ होगी, जो 26 अगस्त बुधवार को सुबह 10.39 बजे तक जारी।

Post a Comment

0 Comments