कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले, फिर भी आरोपित पकड़ से बाहर
दुर्ग । शहर के लुचकी तालाब के पास उठाईगिरी के वारदात को अंजाम देने वाले आरोपित युवक अब भी पुलिस पकड़ से बाहर हैं। पुलिस आसपास क्षेत्र के दुकानों में लगे दर्जनभर से अधिक सीसीटीवी फुटेज को खंगाल चुकी है। इसके बाद भी आरोपित युवकों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
बता दें कि 18 अगस्त को बीएसपी के सेवानिवृत्त कर्मी नंदकुमार ताम्रकार को बाइक सवार दो युवकों ने अपने आप को विजलेंस अफसर का हवाला देकर सोने की अंगूठी, चैन व ब्रेसलेट को लेकर चपत हो गए थे। घटना के छह दिन बाद भी पुलिस उठाईगिरी के वारदात को अंजाम देने वाले आरोपित युवकों के पास नहीं पहुंच पाई है।
इरानी गैंग का कारनामा
इसके पहले भी शहर के नया पारा, सिंधी कॉलोनी, सुपेला और भिलाई-3 में उठाईगिरी की वारदात हो चुकी हैं। इन मामलों के आरोपित अब भी पुलिस पकड़ से कोसों दूर है। पुलिस इसे इरानी गैंग मान रही है। लुचकी पारा में सेवानिवृत्त बीएसपीकर्मी को शिकार बनाने के पहले आरोपित युवकों ने विजलेंस के फर्जी आइ कार्ड का सहारा लिया था। फर्जी आइ कार्ड के बदौलत युवकों ने उठाईगिरी के वारदात को अंजाम दिया था।
वर्सन
अज्ञात युवकों के खिलाफ अपराध पंजीबद्घ कर लिया गया है। मामले की जांच चल रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं।
राजेश बागड़े, टीआई कोतवाली


0 Comments